scriptतेरी माला दुनिया फेरे तू माला फेरे कुण की | Hindaun city hindi news karauli Rajasthan | Patrika News
करौली

तेरी माला दुनिया फेरे तू माला फेरे कुण की

सुड्डा दंगल में श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध, सुनाई पौराणिक कथाएं

करौलीJan 29, 2018 / 12:07 pm

Ramkaran Katariya

hindi news karauli rajasthan
हिण्डौनसिटी. भारतीय लोक संस्कृति की झलक आज भी ठेठ देहाती अंचलों में जड़े जमाई हुई है। जिसके दर्शन पाकर हर कोई गद्गद हो जाता है। राजस्थान के टोडाभीम क्षेत्र के गांव भोपुर स्थित देवबाबा के धार्मिक स्थान पर चार दिवसीय सुड्डा तथा गाजीपुर गांव में हुए लोकगीत दंगल में श्रद्धा की बयार बही। पार्टियों के गायकों ने धार्मिक व पौराणिक प्रसंगों पर आधारित रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

पार्टियों के गायकों द्वारा प्रस्तुत की गई धार्मिक रचनाओं को सुनने के लिए श्रोता कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे। दंगल में मणेमा के मेडिया हरकेश ने महाभारत प्रसंग, बड़ौदा के मेडिया रमशी ने चौपड़ के खेलन में बाजी हारग्यो, चले जा भैया वन कू…, पांडुओं के वनवास की कथा, भोपुर के मदन ने शंकर भगवान की कथा में तेरी माला दुनिया फेरे तू माला फेरे कुण की, बामनवास के धनराज ने राम कथा, मण्डावरा के खुशीराम ने हरदोल भगत की कथा को अपनी रचनाओं के माध्यम से सुनाई।

शिवलहरी के देख ले ओ ढंग…
क्षेत्र के गाजीपुर गांव में हुए एक दिवसीय लोकगीत दंगल को सुनने भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। गायकों ने धार्मिक व पौराणिक लोक गायन शैली में गीत प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया। गुर्जर महासभा प्रदेशाध्यक्ष गोपेन्द्र पावटा ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से पे्रमभाव बढ़ता है। भैंरोबाबा मंदिर परिसर में हुए दंगल में आधा दर्जन गायन मंडलियों ने प्रस्तुति दी। प्रत्येक मंडली में 70-80 सदस्य शामिल रहे। जिन्होंने धाॢमक व पौराणिक प्रसंगों पर आधारित रचनाएं प्रस्तुत की। निसूरा के मेडिया नरेश व पूरन ने गीत शिवलहरी के देख ले ओ ढंग…, सुनाया। गाजीपुर के सुमरन व बृजलाल की गायन मंडली ने देवनारायण की कथा, खेड़ला खटाना, नाहिड़ा, मदनपुर की पार्टियों ने भी कई प्रसंगों पर रचनाएं सुनाई। धार्मिक कथाओं से गांव का माहौल भक्तिमय हो गया। दंगल में भोपुर, बहादुरपुर, कंजौली, लपावली, ताजपुर, निसूरा, पहाड़ी, मूंडिया आदि गांवों के लोग पहुंचे।

Hindi News / Karauli / तेरी माला दुनिया फेरे तू माला फेरे कुण की

ट्रेंडिंग वीडियो