करौली। जिले के करौली-सपोटरा इलाके में रविवार रात से हो रही भारी बारिश के चलते हादसों में पिता-पुत्री की मौत हुई है जबकि नदी में बहने से एक किशोर लापता है। इलाके के सभी बांध लबालब हुए हैं और उनकी चादर चलने लगी है। पूर्वी राजस्थान के बड़े बांधों में शामिल पांचना बांध में पानी की भारी आवक को नियंत्रित करने के लिए सोमवार सुबह 6 गेट खोल देने पड़े। सरकारी सूचना के अनुसार सपोटरा इलाके में बीते 24 घंटों में 11 इंच से अधिक बारिश हुई है जबकि करौली क्षेत्र में भी लगभग 8 इंच बारिश पिछले 24 घंटे में दर्ज की गई है।
पांचना से पानी की निकासी करौली -सपोटरा इलाके में बारिश का दौर शनिवार रात से ही शुरू हो गया था। पूरी रात कभी तेज तो कभी मध्यम दर्जे की बारिश होने से नदी-तालाबों में पानी की अच्छी आवक हुई और एनिकट-बांध छलक उठे। पांचना बांध में पानी की ज्यादा आवक को देखते हुए सुबह 5 बजे बांध के 7 गेटों में से एक साथ 6 गेटों को खोलकर 18 हजार क्यूसेक पानी की निकासी शुरू कर दी गई। ये पानी गम्भीर नदी में होकर भरतपुर की ओर बढ़ गया है।
सभी बांध छलक उठे सपोटरा क्षेत्र में कालीसिल, मण्डरायल में नींदर तथा करौली में मामचारी बांध भी एक रात की बारिश के बाद लबालब होकर छलकने लग गए। कालीसिल बांध पर दोपहर में 4 से 5 फीट की चादर चल रही थी।
बारिश से कई रास्तों में जल भराव होने से आवागमन बाधित हुआ। करौली शहर की कई बस्तियों में पानी भर गया। शहर में गौशाला, वीर हनुमान क्षेत्र, तीन दरवाजा, पॉवर हाउस तथा केशवपुरा के रास्ते में पानी का भराव होने से दोपहर तक आवागमन थमा रहा। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा सहित प्रशासन , नगरपरिषद के अधिकारियों ने शहर में जलभराव क्षेत्रों में पहुंचकर पानी निकासी के प्रबंध कराए।
बारिश से कई रास्तों में जल भराव होने से आवागमन बाधित हुआ। करौली शहर की कई बस्तियों में पानी भर गया। शहर में गौशाला, वीर हनुमान क्षेत्र, तीन दरवाजा, पॉवर हाउस तथा केशवपुरा के रास्ते में पानी का भराव होने से दोपहर तक आवागमन थमा रहा। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा सहित प्रशासन , नगरपरिषद के अधिकारियों ने शहर में जलभराव क्षेत्रों में पहुंचकर पानी निकासी के प्रबंध कराए।
दीवार ढही, पिता-पुत्री की मौत इधर सपोटरा उपखण्ड में बगीदा पंचायत के भागीरथपुरा गांव में सोमवार तड़के बारिश के चलते मकान की दीवार ढहने से रामचरण गुर्जर (45) व पुत्री निशा गुर्जर(12)
की मौत हो गई। एक युवक गंभीर हो हुआ। थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से दोनों के शवों को मलबे से बाहर निकाल कर सपोटरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। घायल दिलखुश गुर्जर का सपोटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार जारी है।
की मौत हो गई। एक युवक गंभीर हो हुआ। थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से दोनों के शवों को मलबे से बाहर निकाल कर सपोटरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। घायल दिलखुश गुर्जर का सपोटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार जारी है।
किशोर बह गया सपोटरा में ही जोडली गांव निवासी 15 वर्षीय पप्पू पुत्र छोटेलाल मीना सुबह गांव की ओगा नदी की तरफ गाय भगाने के लिए गया हुआ था। इस दौरान नदी के समीप पैर फिसलने से वह नदी के तेज बहाव में बहता हुआ चला गया। सूचना पर थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा, तहसीलदार विनोद मीणा मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ टीम को बुलाकर किशोर की तलाश शुरू कराई।
बिजली-पानी बंद
करौली में बारिश के चलते पावर हाउस परिसर में पानी भर गया। केशवपुरा में ट्रांसफार्मर पानी के बीच डूबा नजर आया। ऐसे में शहर की बिजली आूििपर्त कई घंटों तक बाधित रही। पानी की आपूर्ति भी नहीं हो सकी।
करौली में बारिश के चलते पावर हाउस परिसर में पानी भर गया। केशवपुरा में ट्रांसफार्मर पानी के बीच डूबा नजर आया। ऐसे में शहर की बिजली आूििपर्त कई घंटों तक बाधित रही। पानी की आपूर्ति भी नहीं हो सकी।
सुरेन्द्र चतुर्वेदी-करौली