इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए सोमवार को दोपहर एक बजे शहर के व्यापारिक संगठनों तथा प्रबुद्धजनों की निवास पर बैठक बुलाई है। इसमें राष्ट्रीय शोक समाप्ति पर दो जनवरी के बाद आंदोलन करने पर चर्चा की जाएगी।
70 साल पुरानी मांग हुई थी पूरी
मीना ने कहा कि शहरवासियों की 70 साल पुरानी मांग को लेकर गत गहलोत सरकार ने पूरी किया था। पहले सवाईसिंह की ओर से शहर बसाने के कारण मुख्यालय सवाईमाधोपुर बना दिया गया। फिर करौली को बना दिया गया, लेकिन अब बहुत मेहनत के बाद गंगापुरसिटी के लोगों को जिले की सौगात मिली तो भाजपा की सरकार ने सवा साल में ही इसे छीन लिया है।जनता को जागना होगा
विधायक ने शहरवासियों को कहा है कि पहले रेलवे लोकोशेड चला गया, लेकिन जनता सोती रही। इसका खमियाजा आज तक भुगत रहे हैं। अगर इस बार भी शहरवासी सोते रहे तो जिला भी चला जाएगा। इस कारण आमजन को जागना होगा और संघर्ष करना होगा। अकेला व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता है। यह भी पढ़ें