पुलिस के अनुसार सुबह करीब सवा नौ बजे खीप का पुरा निवासी लक्खो जाटव और उसके भतीजे पवन जाट के पशु वाड़ों में अचानक से आग लग गई। छप्परपोश पशु वाड़ों को धू-धू कर जलते देख ग्रामीणों में भगदड़ सी मच गई।
लोगों को कुछ सूझता, इससे पहले ही आग की लपटें आसमान छूने लगीं। आग का रौद्र रुप देख सहमे ग्रामीणों ने नलकूप चलाकर आग को काबू करने का प्रयास किया, लेकिन तब तक छप्परपोश पशु वाड़े जलकर राख हो चुके थे।
आग लगने से पशु वाडों में बंधी करीब तीन लाख रुपए कीमत की 20 बकरियां एवं डेढ़ लाख रुपए कीमत की 10 भेड़ एवं 50 हजार रुपए कीमत के 10 मेमनों की मृत्यु हो गई। वहीं चारपाई, बिस्तर एवं अन्य घरेलू सामान भी जलकर नष्ट हो गया। सूचना पर दमकल वाहन भी मौके पर पहुंचा, तथा धधकती आग को बुझाया गया।
जगर चौकी के हैड कांस्टेबल शिवसिंह व हल्का पटवारी राजीव जाटव ने मौका मुआयना कर नुकसान का आंकलन किया। पशुधन सहायक ने मृत भेड़, बकरी और मेमनों का पोस्टमार्टम किया। ग्रामीणों ने पीडित पशुपालकों को जल्द ही आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।