करौली

औद्योगिक क्षेत्र में दाल मिल में लगी आग, 1 करोड़ रुपए का हुआ नुकसान

हिण्डौनसिटी. रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक दाल मिल में बुधवार देर रात आग लग गई। आग इतनी प्रचंड़ थी, कि दमकलों से काबू पाने से पहले दो मंजिला मिल भवन की छतें ढहने के साथ पूरा प्लांट जल गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। रात में ही मौके पर पहुंची पुलिस व अग्नि शमन के दस्ते ने चार-पांच- घंटे की मशक्कत से आग को नियंत्रित किया। गुुरुवार दोपहर बाद तक आग सुलगती रहने से दाल मिल से धुएं के गुबारे उठते रहे। मामले में पीडित उद्यमी महेश चंद गोयल ने नई मंडी पुलिस थाना में एक से सवा करोड़ रुपए का नुकसान होने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। मिल में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

करौलीDec 20, 2024 / 10:11 pm

Anil dattatrey

2 days ago

Hindi News / Videos / Karauli / औद्योगिक क्षेत्र में दाल मिल में लगी आग, 1 करोड़ रुपए का हुआ नुकसान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.