करौली

पक्षियों के लिए चुग्गा स्थल भाविप की अनुकरणीय पहल

Exemplary initiative of Chugga site for birds-मोहन नगर में एसडीएम ने किया उद्घाटन

करौलीAug 21, 2021 / 10:51 pm

Anil dattatrey

पक्षियों के लिए चुग्गा स्थल भाविप की अनुकरणीय पहल


हिण्डौनसिटी. भारत विकास परिषद् की स्थानीय शाखा द्वारा मोहन नगर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पक्षियों के लिए बनाए गए चुग्गा स्थल का शनिवार को एसडीएम अनूप सिंह ने उद्घाटन किया।

एसडीएम ने कहा कि बेजुबान पक्षियों के लिए भारत विकास परिषद की यह पहल अनुकरणीय है। भाविप के सेवा प्रकल्पों से मणुष्य ही नहीं बल्कि पशु, पक्षी और पर्यावरण का संतुलन बना हुआ है। शाखा सचिव पवन ऐरन एवं प्रभारी योगेश गुप्ता ने बताया कि स्वर्गीय अभय ऐरन की स्मृति में उनके परिजन जगदीश प्रसाद, अशोक कुमार व मदनमोहन गुवरेंडा वालों के सहयोग से बालिका विद्यालय मोहननगर में चुग्गा स्थल का निर्माण कराया है। इस दौरान विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य सीमा जादौन, अशोक गर्ग, पवन ऐरन, मोना एरन, मुकेश जैन, आरती बिंदल आदि मौजूद थे।
विद्यालय क्रमोन्नति पर मिठाई बांट खुशी जताई्र
हिण्डौनसिटी. राज्य बजट घोषणा में कांचरोली ग्रामपंचायत को दोहरी सौगात मिलने पर ग्रामीणों ने हर्ष जताया है। पंचायत मुख्यालय के राउमा विद्यालय में क्रषि संकाय स्वीकृत हुआ है। वहीं गांव अण्डनकापुरा में उच्च प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक स्तर में क्रमोन्नत किया गया।
विद्यालय क्रमोन्नति की मांग पूरी होने पर ग्रामीणों ने शनिवार को विद्यालय पहुंच मिठाई वितरण किया। अब गांव में माध्यमिक स्तर की शिक्षा मुहैया हो सकेगी। वहीं कांचरौली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कृषि संकारय खुलने से क्षेत्र के कई गांवों के छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा। सरपंच मनीषा मीणा सहित अनेक लोगों ने विधायक लाखन सिंह को आभार जताया है।

Hindi News / Karauli / पक्षियों के लिए चुग्गा स्थल भाविप की अनुकरणीय पहल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.