नहीं करा सके प्रसव आधा दर्जन से अधिक पशुधन चिकित्सक व चिकित्साकर्मियों ने छह घंटे तक प्रयास किया। इसके बावजूद वे प्रसव नहीं करा सके। ऐसे में शाम 4 बजे गाय को प्रथम श्रेणी राजकीय पशु चिकित्सालय रैफर किया गया। गौशाला परिसर में गाय का सीजेरियन प्रसव कराया गया। फिलहाल उपचार के लिए गाय को गौशाला में रखा गया है।
यह रहे टीम में शामिल नोडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजयसिंह मीणा ने बताया कि लावारिस गाय की प्रसव की जटिलता के देखते हुए पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. खुशीराम मीणा ने मेडिकल टीम का गठन किया। इसमें डॉ. विनय मंगल, डॉ. महेश बेेनीवाल, डॉ. शिवराम सावरिया, डॉ केशव गुप्ता, डॉ. सुनील गोयल, राकेश सिंघल, एल एस ए अखलेश गोयल ,नरेश गुर्जर, इंद्र कुमार, मोहन लाल, रिंकू मीना, मुनेश मीना शामिल थे।