सीएम भजनलाल शर्मा रविवार को ईआरसीपी आभार यात्रा के दौरान करौली पहुंचे। जहां जिले के राजकीय महाविद्यालय में सभा खत्म होने के बाद सीएम का काफिला गंगापुर के लिए निकलते समय राजकीय महाविद्यालय के सामने यातायात पुलिस ने ट्रैफिक 12 मिनट से अधिक तक रोक कर रखा। वहीं, तीन बड़ पर 6 मिनट तो कैलादेवी मोड़ पर 13 मिनट तक ट्रैफिक रोका गया। जिससे आम आदमी को परेशानी झेलनी पड़ी।
बता दें कि मुख्यमंत्री शर्मा सीएम काफिले की वजह से ट्रैफिक में आमजन की परेशानी को समझते हुए ने पुलिस महानिदेशक यू आर साहू को निर्देश दिए थे कि अब से सीएम का काफिला रेड सिग्नल पर रूकेगा। आम आदमी की तर्ज पर ट्रैफिक नियमों का पालन किया जाएगा। यहां तक कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार शाम को जब जयपुर एयरपोर्ट से ओटीएस स्थित मुख्यमंत्री निवास लौट रहे थे, तब उनका काफिला आम लोगों के वाहनों की तरह रास्ते में लाल बत्ती पर रुका।