करौली

राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा का ‘हवा हवाई’ फैसला! हर तरफ हो रही इस बात की चर्चा

CM Bhajanlal Sharama : सीएम काफिला जब करौली से गंगापुर जा रहा तो तीन जगह ट्रैफिक रोका गया। जबकि सीएम ने पहले से आदेश दिए हुए है कि वे आम आदमी की तरह चेंलेगे।

करौलीFeb 26, 2024 / 12:10 pm

Supriya Rani

CM Bhajanlal Sharama : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछले दिनों ट्रैफिक में आम आदमी की परेशानी को देखते हुए बड़ा फैसला लिया था। उन्होंने तय किया था कि उनके आने-जाने के दौरान अब ट्रैफिक नहीं रोका जाएगा। लेकिन सीएम शर्मा के रविवार को करौली से गंगापुर जाते वक्त ट्रैफिक रोक दिया गया। जिससे आम आदमी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जबकि इससे पहले सीएम ने इस फैसले को कैबिनेट को मानने के लिए भी कहा था।
सीएम भजनलाल शर्मा रविवार को ईआरसीपी आभार यात्रा के दौरान करौली पहुंचे। जहां जिले के राजकीय महाविद्यालय में सभा खत्म होने के बाद सीएम का काफिला गंगापुर के लिए निकलते समय राजकीय महाविद्यालय के सामने यातायात पुलिस ने ट्रैफिक 12 मिनट से अधिक तक रोक कर रखा। वहीं, तीन बड़ पर 6 मिनट तो कैलादेवी मोड़ पर 13 मिनट तक ट्रैफिक रोका गया। जिससे आम आदमी को परेशानी झेलनी पड़ी।
बता दें कि मुख्यमंत्री शर्मा सीएम काफिले की वजह से ट्रैफिक में आमजन की परेशानी को समझते हुए ने पुलिस महानिदेशक यू आर साहू को निर्देश दिए थे कि अब से सीएम का काफिला रेड सिग्नल पर रूकेगा। आम आदमी की तर्ज पर ट्रैफिक नियमों का पालन किया जाएगा। यहां तक कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार शाम को जब जयपुर एयरपोर्ट से ओटीएस स्थित मुख्यमंत्री निवास लौट रहे थे, तब उनका काफिला आम लोगों के वाहनों की तरह रास्ते में लाल बत्ती पर रुका।
यह भी पढ़े- लोकसभा चुनाव को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने किया बड़ा खुलासा, इस हॉट सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

Hindi News / Karauli / राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा का ‘हवा हवाई’ फैसला! हर तरफ हो रही इस बात की चर्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.