करौली

एक वर्ष में बिगड़ गया सौंदर्यीकरण, बेनूर हो गई शहर की पुरा धरोहर

हिण्डौनसिटी. अमृत योजना में द्वितीय चरण में 5.80 करोड़ रुपए की लागत से किया शहरी पर्यटन व पुरा धरोहर सौंदर्यीकरण कार्य एक वर्ष में ही बिगड़ गया है। पहले अतिवृष्टि और अब रखरखाब में अनदेखी से पुरा धरोहरें फिर से बेनूर हो गई हैं। स्थिति यह है कि शहर में मोटी राशि खर्चने के बाद भी सरकार की शहरी पर्यटन विकास की योजना सिरे नहीं चढ़ सकी है।

करौलीDec 21, 2024 / 11:50 am

Anil dattatrey

1 day ago

Hindi News / Videos / Karauli / एक वर्ष में बिगड़ गया सौंदर्यीकरण, बेनूर हो गई शहर की पुरा धरोहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.