करौली

स्वास्थ्य के प्रति रहे जागरूक

करौली. डांग विकास संस्थान करौली के खान मजदूर सुरक्षा संगठन के सदस्यों की सोमवार को यहां आयोजित कार्यशाला में स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरुक किया गया।

करौलीFeb 21, 2017 / 12:48 am

Dinesh sharma

करौली. डांग विकास संस्थान करौली के खान मजदूर सुरक्षा संगठन के सदस्यों की सोमवार को यहां आयोजित कार्यशाला में स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरुक किया गया। इस दौरान डांग विकास संस्थान के सचिव विकास भारद्वाज ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सावचेत रहने को कहा। उन्होंने सिलीकोसिस बीमारी के लक्ष्य तथा बचावों की जानकारी दी। राज्य सलाहकार श्वेता ने स्वास्थ्य, सुरक्षा, सुरक्षित तथा खनन के विषय पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं अभियान के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला की अध्यक्षता आरामपुरा के प्रकाश ने की।

संबंधित विषय:

Hindi News / Karauli / स्वास्थ्य के प्रति रहे जागरूक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.