करौली

कोरोना के दौर के बाद अब अस्पताल में लगेगा रक्तदान शिविर

After the season of Corona, now blood donation camp will be held in the hospital
एसडीएम ने किया रक्तदान शिविर के बैनर का विमोचन-11 जुलाई को लगेगा भाविप का 39 वां शिविर

करौलीJul 05, 2021 / 11:16 pm

Anil dattatrey

कोरोना के दौर के बाद अब अस्पताल में लगेगा रक्तदान शिविर


हिण्डौनसिटी. भारत विकास परिषद् की स्थानीय शाखा की ओर से 39 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 11 जुलाई को मोहन नगर स्थित राजकीय चिकित्सालय में लगेगा। शिविर के बैन का विमोचन सोमवार को उपखंड कार्यालय में एसडीएम अनूप सिंह द्वारा किया गया।

सचिव पवन ऐरन ने बताया कि विमोचन कार्यक्रम में एसडीएम ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है। जिससे कई जिंदगी बचाई जा सकती है। रक्तदान प्रभारी शिम्भू गुप्ता ने बताया वर्धमान नगर निवासी मूलचंद जैन व प्रदीप कुमार जैन के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित होगा।
जिसमें कोविड़ जीरो मोबिलिटी नियमों को ध्यान रखा जाएगा। इस दौरान कोतवाली थाना प्रभारी गिर्राज प्रसाद जाटव, शाखा अध्यक्ष देवेन्द्र जांगिड, प्रांतीय रक्तदान प्रभारी मुकेश जैन, अशोक गर्ग, पंकज जैन, बजरंग गोयल, शिम्भू गुप्ता, प्रदीप जैन, हुकम सिंह गुर्जर उपस्थित रहे।
कार्यकारिणी का किया विस्तार
सूरौठ.समीप के गांव जटवाड़ा में युवा परशुराम सेना चौबीसा क्षेत्र के अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें सामाजिक मुद्दों पर चर्चा के साथ कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया।
राजगिरीश सहारिया ने बैठक में पूर्व सरपंच प्रकाश नारायण सहारिया को संरक्षक, देवकीनंदन शर्मा को उपाध्यक्ष,सत्येंद्र सहरिया कोषाध्यक्ष,राजगिरीश सहारिया को मीडिया प्रभारी लज्जाराम शर्मा, महामंत्री, सुरेश बोहरा, गुरुदत्त शर्मा, सोहन लाल शर्मा ,सुरेश शर्मा एवं विमल राज शर्मा को संगठन मंत्री बनाया गया। भगवान परशुराम की पूजा के साथ शुरू हुई बैठक में अध्यक्ष ने पदाधिकारियों को पौधे लगाने का संकल्प दिलाया।

Hindi News / Karauli / कोरोना के दौर के बाद अब अस्पताल में लगेगा रक्तदान शिविर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.