जिन्हें हर महीने प्रति यूनिट के हिसाब से 5 किलो गेहूं मुत में मिलता हैं। इन्हीं में से तीन हजार राशन कार्ड धारक ऐसे हैं जो लंबे समय से गेहूं नहीं उठाने के कारण निष्क्रिय हो गए हैं। यानि राशन कार्ड बनवाने के बाद पिछले एक-दो साल से राशन का गेहूं लेने के लिए राशन डीलर के पास नहीं पहुंचे। इसी को देखते हुए करौली व गंगापुरसिटी रसद विभाग ने इसकी रिपोर्ट सरकार को दे दी है। यहां से इन राशन कार्ड धारकों को योजना से बाहर कर दिया गया है। अब जनवरी माह से इन राशन कार्ड धारकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले गेहूं के साथ अन्य सामग्री से वंचित रहना पड़ेगा। खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से अकेले करौली जिले में 2600 तो गंगापुरसिटी जिले में 400 राशन कार्ड निष्क्रिय पाए गए हैं।
यह भी पढ़ें
Good News: राजस्थान में यहां 30 बड़ी कंपनियां करेगी सीधी भर्ती, 18 दिसंबर को लगेगा शिविर, जानें जरूरी दस्तावेज और चयन प्रक्रिया
करौली व गंगापुर सिटी जिले के निष्क्रिय राशन कार्ड धारकों का डाटा सरकार को भेज दिया है। वहीं से इन राशन कार्डों को निरस्त किया जाएगा। जनवरी के महीने से इन राशन कार्ड धारकों को खाद्य सुरक्षा योजना के लाभ से वंचित होना पड़ेगा। करौली व गंगापुर सिटी जिले को मिलाकर 3 हजार राशन कार्ड धारकों को अगले महीने से गेहूं नहीं मिलेगा। इनके कार्ड निरस्त कर दिए गए हैं। देशराज रवि, जिला रसद अधिकारी करौली
यह भी पढ़ें