थाना प्रभारी ने बताया कि टोडाभीम के खेलपाड़ा निवासी विशाल पुत्र रामचरण वाल्मीकि ने 6 दिसम्बर को प्राथमिकी दर्ज कराई। इसमें बताया कि वह सूअर पालन का कार्य करता है। गत छह महीने से लगातार सूअर चोरी हो रहे हैं। अब तक करीब 19 सूअर चोरी हो चुके हैं। वह चोरों की काफी समय से तलाश कर रहे हैं।
यूपी नम्बर की कार से सूअर चोरी
5 दिसम्बर को भी रात्रि बारह बजे विशाल, सोनू, संदीप, अजय वाल्मीकि खेलपाड़ा में अपने सूअरों की निगरानी कर रहे थे।अचानक एक यूपी नम्बर की कार आई और उसमें से उतरे दो व्यक्ति उसके बाड़े में से सूअर उठा ले गए। उन्होंने पीछा किया, लेकिन आरोपी फरार हो गए। इस पर पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। यह भी पढ़ें