मानव तस्करों ने करीब 20 महिलाओं को खादी देशों भेजा दरअसल मानव तस्करों ने अच्छी सैलरी की नौकरी का झांसा देकर करीब 20 महिलाओं को ओमान, अरब व खाड़ी देशों में भेज दिया था। इसमें कानपुर, उन्नाव सहित अन्य राज्यों की महिलाए वहां चंगुल में फंस गई। ओमान पहुंचते ही इन महिलाओं के साथ मारपीट अत्याचार कर उन्हे वहां के शेख के घरों में भेज दिया गया। जहां उन पर जुल्म होने लगे। वहां सर्वेंट दफ्तर की संचालिका ने इन महिलाओं के पासपोर्ट व वीजा आदि भी जब्त कर लिए। मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने अप्रैल में दो मानव तस्करों अतीकुर्रहमान व मुजम्मिल को जेल भेजा था। पुलिस ने प्रयास कर कांशीराम कालोनी उन्नाव के राजमिस्त्री की पत्नी और मई में पंजाब के संगरूर व जालंधर की दो महिलाओं को भारत वापस बुलाया था।
गोवा की महिला ने भी कानपुर पुलिस से लगाई गुहार इसके बाद कांशीराम कालोनी व सफीपुर की दो महिलाएं और बेकनगंज की एक महिला ने डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल से मदद की गुहार लगाई थी। डीसीपी ने बताया कि पुलिस के प्रयास से उन्नाव की एक और महिला ओमान के भारतीय दूतावास पहुंच गई है। जल्द ही उसकी भारत वापसी की उम्मीद है। वहीं कानपुर पुलिस के प्रयास से महिलाओं की वतन वापसी देख ओमान में फंसी गोवा के पणजी की भी एक महिला ने डीसीपी क्राइम को वायस मैसेज भेजकर गुहार लगाई है। डीसीपी ने बताया कि उन्होंने गोवा के एसपी से बात की है, वह उनके बैचमेट हैं। उन्हें पूरी प्रक्रिया समझाई गई है। साथ ही महिला से भी कहा गया है कि वह एसपी को अपने दस्तावेज भेज दे ताकि अग्रिम कार्रवाई शुरू की जा सके।