बताते चलें कि जरौली फेस वन निवासी अमित गुप्ता की कर्रही रोड पर श्रीदर्शन ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। एक महिला नाबालिग बेटी के साथ दुकान में जेवर खरीदने आई थी। इसी बीच महिला ने दो जोड़ी बिछिया चोरी कर ली। काउंटर पर रखी बिछिया गायब देख सर्राफ में कुछ महिलाओं को बुला उस महिला की तलाशी कराई तो उसके पास से बिछिया और एक जोड़ी पायल मिली।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बर्रा थाना पुलिस चोरी की आरोपित मां-बेटी को थाने ले गई। जहां महिला लघुशंका करने के बहाने पुलिसकर्मियों को चकमा देकर थाने से फरार हो गई। वही बर्रा थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय समेत थाने का फोर्स घंटो महिला को तलाशता रहा,लेकिन उसका पता नहीं चला।
एसीपी नौबस्ता अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि थाने से भागी महिला की तलाश में टीम लगी है।उसके और लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।