कानपुर

41 दिन के बाद शराब की दुकानों पर बिक्री शुरू, ग्राहकों को इस नियम से होना पड़ रहा रूबरू

सुबह 10 बजे लगी लंबी-लंबी कतारें, पुलिस की मौजूदगी में शराब की हो रही बिक्री, नियम तोड़ने पर दर्ज होेगी एफआईआर।

कानपुरMay 04, 2020 / 01:35 pm

Vinod Nigam

41 दिन के बाद शराब की दुकानों पर बिक्री शुरू, ग्राहकों को इस नियम से होना पड़ रहा रूबरू

कानपुर। कोरोना से बचाव के लिए दो गज दूरी का संदेश के साथ ही जिलाप्रशासन ने सोमवार की सुबह 10 से शाम 7 बजे तक महखाने खोलने के आदेश दे दिए। जिसके कारण सैकड़ों की भीड़ उमड़ पड़ी। दुकानों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग गई और एक घंटे के अंदर लाखों की शराब बिक गई। सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के लिए दुकानों में पुलिस तैनात है और हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है।

खिली बांछे
लॉकडाउन में शराब की दुकानें सशर्त खुलने का आदेश आने के बाद पीने वालों की बांछे खिल गईं। सुबह होते ही दुकान खुलने से पहले ही लोग पहुंच गए और लाइन लगाकर दुकान खुलने का इंतजार करने लगे। सुबह आए लोगों ने पूछने पर कहा कि जल्दी इसलिए आ गए हैं कि कहीं दुकान का स्टॉक खत्म न हो जाए। वह भी पहले शराब की बोतल खरीद सकें। कंपनीबाग स्थित बियर की दुकान पर लंबी लाइन लगी थी। यहां पर कोरोना से बचाव के लिए दो गज जमीन का संदेश भी लिखा हुआ था और लोग पालन भी करते हुए पाए गए।

बहुत दिन के बाद हाथ लगी बोतल
आजाद नगर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर फिजकिल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कतारबद्ध लोग शराब खरीदने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे। यहां पुलिस भी मौजूद रही ताकि आराजकता की स्थिति न रहे। विशाल कहते हैं कि 40 दिन से हमने शराब नहीं पी। आज घर से लेने के लिए बाहर आए और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शराब खरीद पाए। वहीं कल्लू ने कहा कि लाॅकडाउन के बीच बिना शराब के 42 दिन गुजारे पर आज बोतल हाथ लगी तो चेहरे में कुछ हद तक मुस्कान आई।

तो जाना पड़ सकता जेल
डीएम ब्रम्हादेव तिवारी ने शराब की दुकानें खोलने की छूट देने के साथ कई नियम भी लागू कर दिए हैं। बाइक पर दो लोग नहीं निकल सकते। एक से ज्यादा बोतलें खरीदने पर रोक है। घर से बाहर निकलते वक्त माॅस्क लगाना अनिवार्य है। दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा। 7 बजे के बाद दूकानें बंद रहेंगी और इसके बाद यदि कोई शराब पीकर सड़क पर घूमते पाया गया तो उसे जेल भेजा जाएगा।

इन इलाकों में खुली शराब की दुकाने
जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्र समेत हॉटस्पाॅट और बफर जोन में किसी भी तरह की दुकान न खोलने की ताकीद की। वहीं बाहरी क्षेत्र और ग्रामीण इलाकों में शराब की दुकानें सशर्त खोलने की अनुमति रही। इसके चलते आजाद नगर, कल्याणपुर, रामादेवी, किदवई नगर, बिल्हौर, चैबेपुर, शिवराजपुर, मंधना, बिठूर, भीतरगांव आदि क्षेत्रों में शराब की दुकानें खुल गईं। इस बीच खरीदारों ने एक की जगह पांच से छह-छह बोतलें खरीदीं। इसबीच कई दुकानों में स्टाॅक खत्म होने पर दुकानदार ने तालाबंद कर दिया। बावजूद ग्राहक बाहर खड़े होकर शराब की मांग करते हुए पाए गए।

Hindi News / Kanpur / 41 दिन के बाद शराब की दुकानों पर बिक्री शुरू, ग्राहकों को इस नियम से होना पड़ रहा रूबरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.