कानपुर

अदालत ने विधायक इरफान सोलंकी सहित अन्य को दोषी माना, अब इस तारीख को आएगा फैसला

सपा विधायक इरफान सोलंकी विधायक रहेंगे कि नहीं इस पर आज निर्णय आना है। जो उनकी होने वाली सजा पर निर्भर करता है। जिनके ऊपर आगजनी का आरोप लगा है।

कानपुरJun 03, 2024 / 10:20 pm

Narendra Awasthi

एमपी एमएलए कोर्ट ने सपा विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी, शौकत पहलवान, इसराइल आटेवाला और मोहम्मद शरीफ को दोषी करार दिया है। अब सात जून को फैसला आएगा।

सपा विधायक इरफान सोलंकी पर आज निर्णय आना है। जिसको देखते हुए एमपी एमएलए कोर्ट में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इरफान सोलंकी, उनके भाई सहित पांच के खिलाफ पुलिस ने अदालत में चार्जशीट दाखिल की है। सुनवाई के बाद अदालत ने आदेश सुरक्षित रखा है। इसके पहले 10 बार आदेश देने की तारीख आई थी। लेकिन फैसला नहीं आ पाया। आज 11वीं बार में फैसला आने की संभावना है। आज के फैसले पर इरफान सोलंकी के विधायक पद निर्भर करेगा।
यह भी पढ़ें

कानपुर में फिर गरजा योगी का बुलडोजर, पांच साल की बच्ची को फुटपाथ से उठा ले गए थे कुत्ते

सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ जाजमऊ थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी निवासी नजीर फातिमा ने मुकदमा दर्ज कराया था। या मुकदमा 8 नवंबर 2022 को दर्ज किया गया था। जिसमें उसके भाई रिजवान सोलंकी का भी नाम है। इसके साथ ही शौकत पहलवान, इसराइल आटेवाला, मोहम्मद शरीफ भी शामिल है। जिनके खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है।
एलआईयू को किया गया सक्रिय

सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ आने वाले निर्णय को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस सजग है सुरक्षा की दृष्टिकोण से 300 पुलिस कर्मियों को मौके पर तैनात किया गया है। मुस्लिम बस्तियों मैं भी पुलिस सतर्क है एलआईयू को भी सक्रिय किया गया है।
o

संबंधित विषय:

Hindi News / Kanpur / अदालत ने विधायक इरफान सोलंकी सहित अन्य को दोषी माना, अब इस तारीख को आएगा फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.