वहीं मिर्जापुर में यह बारिश एक परिवार के लिए काल बनकर आई। यहां भारी बारिश के बीच मकान का छज्जा गिर गया, जिससे 2 महिला और एक बालिका की मौत हो गई। मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है।
ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण पहुंच रहा चरम पर, यूपी में एक दिन में आए सर्वाधिक 502 नए मामले इन जिलों में शनिवार को होगी बारिश- मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी यूपी के लगभग 10 जिलों में शनिवार को बारिश हो सकती है, जिनमें सहारनपुर, अलीगढ़, आगरा, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, बुलंदशहर, मुरादाबाद, सहारनपुर जैसे जिले शामिल हैं। विभाग की ओर से इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बारिश का सिलसिला पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होता दिख रहा है, इस कारण रविवार को बारिश का सिलसिला थम जाएगा।
ये भी पढ़ें- कन्नौज में एक साथ सामने आए 10 को कोरोना केस, कुल संख्या हुई 87 प्री-मॉनसून से लोगों का तपती धूप से राहत है। जल्द ही असल मॉनसून भी दस्तक देने वाला हैं। और इस वर्ष अच्छी बारिश की संभावनाएं हैं।