यह भी पढ़ें
सपा के पूर्व विधायक कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे एमपी एमएलए कोर्ट, बोले- इंसाफ होना बाकी है
Valmiki society supported Supreme Court order on reservation जयप्रकाश ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय की 7 सदस्यीय संविधान पीठ ने आरक्षण वर्गीकरण को लेकर जो फैसला दिया है। उसका उनके समाज के लोग समर्थन करते हैं। इसी संदर्भ में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है। अपने ज्ञापन में उन्होंने मांग किया है कि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने आरक्षण के वर्गीकरण को लेकर जो फैसला दिया है। उसे जल्द से जल्द प्रदेश सहित देश में लागू कराया जाए। बाल्मिक समाज आज भी वंचित Valmiki society supported Supreme Court order on reservation जयप्रकाश ने कहा कि इसलिए आजादी के बाद 77 सालों से वंचित जातियां हासिये पर खड़ी है। जिनका समुचित विकास भी नहीं हो पाया है। आज भी समाज की मुख्य धारा में शामिल नहीं हो पाए हैं। ऐसे लोगों को जो लाभ मिलने का अवसर आया है। वह मिलना चाहिए। जिससे इस समाज के लोगों को शैक्षणिक और नौकरी का लाभ मिल सके। इन लोगों का समुचित विकास हो सके। नारकीय पेशे से मुक्ति मिल सके। गैर बराबरी का दर्द यह समाज झेल रहा है। उससे निजात मिले। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।