इन्होंने की दावेदारी कानपुर की 10 विधानसभा सीटों से 55 दावेदारों के नाम सामने आए हैं। इसमें कल्याणपुर से पार्षद कमल शुक्ल बेबी के साथ अधिवक्ता राजीव द्विवेदी और अधिवक्ता नरेशचंद्र त्रिपाठी समेत आठ दावेदार हैं जबकि गोक्ड़वद नगर से दक्षिण जिलाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र दीक्षित, पूर्व प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर, पीसीसी सचिव विकास अवस्थी समेत छह दावेदारों ने टिकट की मांग की है। बिल्हौर विधानसभा से नगर ग्रामीण की पूर्व जिलाध्यक्ष ऊषारानी कोरी समेत पांच दावेदारों ने टिकट मांगा है जबकि बिठूर से चार दावेदार मैदान में हैं। आर्यनगर से प्रमोद जायसवाल के साथ सात दावेदार टिकट की दौड़ में हैं। किदवई नगर से अजय कपूर अकेले दावेदार हैं। सीसामऊ से उत्तर जिलाध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी और पूर्व जिलाध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री के साथ 11 दावेदारों ने आवेदन भरा है। इस विधानसभा सीट के लिए सबसे ज्यादा दावेदार हैं। इसी तरह महाराजपुर विधानसभा से शिवनाथ नारायण शुक्ला के साथ छह दावेदार टिकट की दौड़ में हैं। घाटमपुर से पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी, राम संजीवन संखवार समेत छह लोगों ने टिकट की मांग की है।