कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर एयरपोर्ट पर एक बहुत बड़ा हादसा टल गया। कोस्टगार्ड के एक विमान की लैडिंग के वक्त बाईं तरफ का इंजन फेल हो गया। इसके चलते विमान की स्पीड तेज होने की वजह से वह असंतुलित हो गया। लिहाजा वह रनवे को छोड़कर भागने लगा। रनवे से उतरने के बाद विमान थोड़ी आगे जाकर रुक गया। हालांकि, इसमें किसी तरह के नुकसान नहीं हुआ। ये विमान चेन्नई से कानपुर आ रहा था। अचानक लैंडिंग के वक्त कोस्टगार्ड विमान असंतुलित होने के बाद रनवे से भटक गया। इसका कारण विमान के बाएं इंजन ने लैंडिंग के बाद काम करना बंद कर दिया जाना बताया गया है।
रेप के बाद युवती की हत्या चित्रकूट. चित्रकूट जिले के मऊ क्षेत्र के एक गांव से रविवार सुबह 20 साल की युवती का शव बरामद हुआ। दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की आशंका जताई गई है। चित्रकूट जिले के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि मऊ थाना क्षेत्र के एक गांव के बाहर रविवार सुबह पुलिस ने 20 साल की युवती का शव बरामद किया है। उसके गले में निशान पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्या दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि युवती शनिवार शाम से लापता थी, रविवार सुबह गांव से बाहर कुछ दूर में उसका शव देख कर ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
यह भी पढ़ें
मंत्री मोहसिन रजा को राहत, 32 साल पुराने मामले में गिरफ्तारी वारंट वापस
आग में जलकर बुजुर्ग की मौत हरदोई. हरदोई के कासिमपुर थाना इलाके में एक दर्दनाक हादसे में एक वृद्ध की आग में जिंदा जलकर मौत हो गई। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव के बचे कुछ अंश का अंतिम संस्कार कर दिया।मृतक के पुत्र के मुताबिक, बीड़ी की चिंगारी से आग लगने से बुजुर्ग की मौत हुई। कासिमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम निबिया खेड़ा गांव के रहने वाले सरजू प्रसाद को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिला था। बुजुर्ग उसी मकान में अकेले रहते थे। बुजुर्ग घर में चारपाई पर सो रहे थे। इस दौरान बीड़ी की चिंगारी से आग लग गई और बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत हो गई। यह भी पढ़ें
प्रत्याशी पूनम गुप्ता के घर से साबुन के गत्ते जब्त, आचार संहिता का केस दर्ज
पीएम मोदी और सीएम योगी पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले को नोटिस प्रयागराज. विधानसभा चुनाव के दौरान सपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते परिषदीय विद्यालय के एक शिक्षक ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणी कर दी। जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान शहर उत्तरी से सपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित सभा में विकासखंड बहरिया के कंपोजिट विद्यालय सराय ख्वाजा में तैनात सहायक अध्यापक अजीत यादव ने भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की। इसका वीडियो वायरल हुआ। मामला बीएसए के संज्ञान में आया। इस पर बीएसए ने शिक्षक को नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांगा है। श्रीगंगानगर से वाराणसी के लिए चलेगी होली स्पेशल ट्रेन वाराणसी. रेलवे ने होली के त्यौहार को देखते हुए श्रीगंगानगर से वाराणसी तक के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। 13 से 20 मार्च के बीच रविवार और बुधवार को यह ट्रेन चलेगी। रेलवे इस ट्रेन का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित होगी। गाड़ी संख्या 04530 श्रीगंगानगर से आगामी रविवार और बुधवार को शाम 6:10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन श्रीगंगानगर से रवाना होने के बाद अबोहर, मलोट, गिद्दड़बाहा, बठिंडा, रामपुरा फूल, बरनाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली आलमनगर, लखनऊ और सुल्तानपुर होते हुए अगले दिन शाम पांच बजे वाराणसी पहुंचेगी।
ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत बाराबंकी. मसौली व फतेहपुर थाना क्षेत्रों में हुए अलग-अलग हादसों में श्रमिक सहित दो लोगों की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। श्रमिक बस्ती जिले का निवासी था। दूसरे मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। मृहादसे की जानकारी होने पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस व रसौली स्टेशन पर दी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के पास मिले मोबाइल फोन से शिवकुमार निवासी ग्राम मिश्रा ऊलियाधीश थाना परशुरामपुर जिला बस्ती को दी। यहां पहुंचे शिवकुमार ने शव की शिनाख्त अपने भाई राजकुमार वर्मा (26) के रूप में की।