scriptEVM में हो रही बड़ी गड़बड़ी, कोई भी बटन दबाने पर जल रही कमल की बत्ती | up nagar nikay election 2017 evm voting problem in kanpur up news | Patrika News
कानपुर

EVM में हो रही बड़ी गड़बड़ी, कोई भी बटन दबाने पर जल रही कमल की बत्ती

मशीन में बटन कोई भी दबा दें वोट एक ही पार्टी को जा रहा है।

कानपुरNov 22, 2017 / 01:33 pm

आकांक्षा सिंह

kanpur

कानपुर. निकाय चुनाव को लेकर शहर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। यूपी के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना अपने परिवार के साथ बूथ मं जकार मतदात किया और लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में घर से निकलकर मतदान करनी की अपील की। वहीं छुटपुट घटनाओं के बीच सुबह से लेकर दोपहर बार बजे तक 110 वार्डों में 18 फीसदी मतदान हुआ। कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी शिकायतें आई तो कहीं राजनीतिक दलों के समर्थक आपस में भिड़ गए। पुलिस को उन्हें संभालने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।


यहां ईवीएम को लेकर विवाद
चकेरी के बाद वार्ड 63 विंदेश्वरी इंटर कॉलेज राजीव नगर और उससे थोड़ी दूर मछरिया गढ़ी के मछरिया प्राथमिक विद्यालय में लोगों ने हंगामा काटा। उनका आरोप था कि मशीन में बटन कोई भी दबा दें वोट एक ही पार्टी को जा रहा है। दोनों मतदान केंद्रों पर लोगों ने नारेबाजी कर हंगामा करना शुरू कर दिया। लगभग एक घंटे तक मतदान रोका गया। एसओ नौबस्ता मनोज रघुवंशी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने भीड़ को समझाने की कोशिश की मगर भीड़ के न मानने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा। थोड़ी देर बाद स्थिति सामान्य हो सकी।


एक पार्टी के चिन्ह पर जल रही बटन
बंबईया हाता धर्मशाला और हर्ष नगर पेट्रोल पंप के पास भी भीड़ ने हंगामा किया। मौजूद लोगों का आरोप था कि बटन कोई भी दबाया जाए वोट एक ही पार्टी को जा रहा है। बंबईया हाता में एक घंटे के लिए मतदान रोका गया। मतदाताओं ने जमकर बवाल काटा। लोगों का आरोप है कि जिला प्रशासन भाजपा को जिताने के लिए ईवीएम के साथ छेड़छेड़ की है, जिसके कारण सारे वोट एक कही दल को जा रहे हैं। प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे वहां के पीठासीन अधिकारी से भी पूछताछ की गई। इधर हर्ष नगर में पुलिस ने लोगों का दिमाग डायवर्ट करने के लिए पर्चियों को आधार बनाया। उन्होंने पर्चे वाला कार्टन जब्त कर लिया।


यहां पहले पड़ गए वोट, डीएम तेवर दिखाए
पशुपति नगर स्थित आर्यावर्त इंटर कालेज में वोट डालने गए कई लोगों के नाम कटे हुए थे। जिससे वह वोट नहीं डाल सके। इसके अलावा एक दर्जन मतदाताओं के पहले ही वोट डल चुके थे, जिससे उन्होंने हंगामा काटा। इस बात को लेकर प्रत्याशी रश्मि तिवारी, उनके पति सरन तिवारी और काजल किरन ने हंगामा करते हुए वोटिंग रुकवा दी। सूचना पर एडीएम सिटी धर्मेन्द्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाने की कोशिश की मगर गुस्साई भीड़ मानने को तैयार नहीं था। माहौल खराब होता देख डीएम सुरेन्द्र सिंह, एसएसपी अखिलेश कुमार मीणा भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। डीएम ने उत्पात फैलाने वालों को कड़ी चेतावनी आपको अगर शिकायत करनी है तो लिखित में चुनाव आयोग को करें। डीएम के गुस्साने पर लोग काबू में आए।

Hindi News / Kanpur / EVM में हो रही बड़ी गड़बड़ी, कोई भी बटन दबाने पर जल रही कमल की बत्ती

ट्रेंडिंग वीडियो