हाल ही में बिल्डर के खिलाफ किसी ने पुलिस कमिश्नर को गुमनाम पत्र देकर नई सड़क बवाल में उसका हाथ होने की शिकायत की थी। इससे जाजमऊ के लेदर कारोबारी से रंजिश मानने लगा। कोराबारी ने बताया कि उनका खुद का और उनके भाई का चमनगंज निवासी एक बिल्डर से व्यापारिक लेनदेन का विवाद चलता है। रंजिश के चलते बिल्डर अक्सर उन्हें व उनके भाई को जान से मारने की धमकी देता है। आरोप है कि इससे वह कारोबारी से रंजिश मानने लगा। बीते दिनों धमकाया।
यह भी पढ़े – अगर 7 रिक्टर स्केल का आया भूकंप तो नोएडा में नहीं बचेगी कोई इमारत, समतल हो जाएगी जमीन वीडियो भेज दी धमकी लेदर कारोबारी के अनुसार बिल्डर ने उनके मोबाइल पर बकरे को हलाल करते हुए वीडियो भेजा। उसके नीचे लिखा था कि तुमने वीडियो बनाया है, हम पूरी फिल्म बनाएंगे। इससे डरे सहमे कारोबारी ने पुलिस कमिश्नर से बिल्डर और उसके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सुरक्षा की गुहार लगाई।
बिल्डर की पहले है हिस्ट्री
आरोपी बिल्डर पर पहले ही कई केस दर्ज है। हलीम मुस्लिम कॉलेज की संपत्ति व वफ्क बोर्ड की संपत्तियों को फर्जी तरीके से बेचने और हड़पने का काम करता है। साथ ही उसके खिलाफ चमनगंज, बेकनगंज और बजरिया थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। कानपुर हिंसा की मुख्य जड़ बाजार बंदी में हयात के साथ जुलूस निकालने पर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी।
आरोपी बिल्डर पर पहले ही कई केस दर्ज है। हलीम मुस्लिम कॉलेज की संपत्ति व वफ्क बोर्ड की संपत्तियों को फर्जी तरीके से बेचने और हड़पने का काम करता है। साथ ही उसके खिलाफ चमनगंज, बेकनगंज और बजरिया थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। कानपुर हिंसा की मुख्य जड़ बाजार बंदी में हयात के साथ जुलूस निकालने पर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी।