कानपुर

UP Crime: साइकिल से बैंक लूटने पहुंचे युवक ने किया खून-खराबा, कर्मचारियों ने दिखाई बहादुरी 

UP Crime: कानपुर के घाटमपुर में SBI बैंक में आज सुबह करीब 10 बजे लूटपाट की सनसनीखेज घटना हुई। एक हथियारबंद युवक साइकिल से बैंक पहुंचा और तमंचा, चाकू व सूजा लेकर अंदर घुस गया। आइये बताते हैं पूरी घटना। 

कानपुरJan 18, 2025 / 08:24 pm

Nishant Kumar

UP Crime

UP Crime: कानपुर के घाटमपुर में SBI बैंक में आज सुबह करीब 10 बजे लूटपाट की सनसनीखेज घटना हुई। एक हथियारबंद युवक साइकिल से बैंक पहुंचा और तमंचा, चाकू व सूजा लेकर अंदर घुस गया। उसने बैंक के गार्ड, ब्रांच मैनेजर और कैशियर पर हमला कर दिया, जिससे सभी घायल हो गए। युवक ने लूटपाट की कोशिश की, जिससे बैंक में हड़कंप मच गया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। 

पुलिस ने क्या कहा ? 

डीसीपी दक्षिण कानपुर आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आज, 18 जनवरी 2025 को लगभग सुबह 10:45 बजे, एक अज्ञात बदमाश साइकिल से SBI बैंक, पतारा, घाटमपुर पहुंचा। बदमाश नुकीले हथियार लेकर बैंक में दाखिल हुआ और अंदर घुसते ही सुरक्षा गार्ड पर हमला कर दिया। गार्ड से झड़प होती देख, बैंक मैनेजर और कैशियर भी बदमाश को रोकने के लिए आगे आए। 

कर्मचारियों ने दिखाई बहादुरी

डीसीपी दक्षिण कानपुर आशीष श्रीवास्तव ने आगे कहा कि थोड़ी देर की मशक्कत के बाद, गार्ड और बैंक कर्मियों ने बदमाश को काबू में कर लिया। इस संघर्ष में गार्ड, मैनेजर और कैशियर को चाकू से मामूली चोटें आईं, जबकि बदमाश भी घायल हो गया। उसके पास से एक तमंचा बरामद हुआ है। बदमाश की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया है।
यह भी पढ़ें

छुट्टी मांगने गए दरोगा को मारी लात, थाने के बाहर बिलख कर रोया, कहा-महिला होकर ऐसी गाली देती हैं जैसे…

सबसे पहले गार्ड पर किया हमला 

दस बजे जब बैंक में कोई ग्राहक नहीं आये थे तभी हमलावर देसी कट्टा लेकर अंदर घुसा। गार्ड ने जैसे ही उसके पास कट्‌टा देखा तो रोकने का प्रयास किया। इस पर हमलावर ने गार्ड पर हमला कर दिया। इसके बाद बैंक के कैशियर प्राणनाथ शुक्ल और बैंक मैनेजर भी मौके पर आ गए और उसे पकड़कर रस्सी से बांध दिया।

Hindi News / Kanpur / UP Crime: साइकिल से बैंक लूटने पहुंचे युवक ने किया खून-खराबा, कर्मचारियों ने दिखाई बहादुरी 

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.