कानपुर

UP By Election 2024: मतदान से रोकने की शिकायत पर बौखलाए अखिलेश यादव, कहा- हर तरफ गड़बड़ी 

UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश में मतदान रोकने की शिकायतों पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव भड़क गए। उन्होंने आयोग से शिकायत करते हुए कहा कि दोबारा वोट करने जाएं।

कानपुरNov 20, 2024 / 12:37 pm

Swati Tiwari

यूपी में आज 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। अखिलेश यादव ने प्रशासन पर मतदान करने से रोकने और धमकाने का आरोप लगाया है। इस पर उन्होंने अपील कर जनता से फिर से मतदान के लिए जाने की अपील की है। सपा अध्यक्ष ने सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग से दखल देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वीडियो साक्ष्यों के आधार पर इस मामले में दंडात्मक कार्रवाई की जाए और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करें। 

अखिलेश यादव ने कही ये बात 

इसे लेकर अखिलेश यादव अब से कुछ ही देर में मीडिया को संबोधित करेंगे। वहीं, इसके पहले एक्स पर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिन मतदाताओं को पुलिस-प्रशासन द्वारा वोट डालने से रोका गया है, वो एक बार फिर से वोट डालने जाएं। इस चुनावी गड़बड़ी की सूचना हर तरफ़ फैल गई है। चुनाव आयोग भी सतर्क हो गया है और अब उसकी तरफ से ये आश्वासन मिल रहा है कि जिन लोगों को वोट डालने से रोका गया है, वो एक बार फिर से जाएं और अपना वोट जरूर डालें। अब कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। 
यह भी पढ़ें

UP By Election 2024 Live Updates: तेज प्रताप यादव ने मंदिर में मत्था टेका, भाजपा पर लगाए दोहरे व्यवहार के आरोप

अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को दिया धन्यवाद 

अगर फिर से कोई रोके तो आप वहां उपस्थिति चुनाव आयोग के अधिकारियों या राजनीतिक दलों के लोगों को सूचित करें या चुनाव आयोग से सीधी शिकायत करें। चुनाव आयोग से मिले इस आश्वासन के लिए धन्यवाद। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Kanpur / UP By Election 2024: मतदान से रोकने की शिकायत पर बौखलाए अखिलेश यादव, कहा- हर तरफ गड़बड़ी 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.