कानपुर

UP By Election 2024: भाजपा विधायक का अखिलेश पर बड़ा बयान, बोले- एक जेब में टोपी तो दूसरे में जनेऊ

उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव 2024 में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने वनखंडेश्वर मंदिर पहुंचकर शिवलिंग का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। मंदिर के अंदर ही उन्होंने दीपक जलाया।‌ जिस पर बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी ने सपा और अखिलेश यादव पर बड़ा बयान दिया है।

कानपुरNov 01, 2024 / 03:41 pm

Narendra Awasthi

बातचीत करते भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी

UP By Election 2024 Sisamau उत्तर प्रदेश के कानपुर के शिक्षा में विधानसभा के उपचुनाव के पहले सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी वन खंडेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की इस पर भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का चाल, चरित और चेहरा पूरे देश ने देखा है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एक जेब में टोपी तो दूसरे में जनेऊ रहता है। मुलायम सिंह यादव ने निर्दोष कारसेवकों की हत्या कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भव्य राम मंदिर का निर्माण किया तो यह लोग दर्शन करने के लिए भी नहीं गए। ऐसे में हिंदुओं को भ्रमित करने के लिए सीसामऊ के मंदिर में दर्शन किया जा रहा है। लेकिन यह पर्याप्त नहीं है लोग जानते हैं।
यह भी पढ़ें

उन्नाव जंक्शन रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, एक नंबर प्लेटफार्म के ऑफिस के लिए बन रहा नया भवन

UP By Election 2024 Sisamau भाजपा विधायक ने कहा कि समाजवादी पार्टी के क्रियाकलापों को हिंदू जानता है कि इनमें आस्था नहीं है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके अखिलेश यादव एक जेब में टोपी रखते हैं और एक जेब में जनेऊ रखते हैं। जहां जैसा वातावरण होता है वहां टोपी और जनेऊ धारण कर लेते हैं। इसलिए इनके झूठ फरेब को जनता जानती है। सीसामऊ विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी को जीत मिलेगी।
क्या है मामला?

सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी के पार्टी के प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने वनखंडेश्वर मंदिर पहुंची। जहां उन्होंने शिवलिंग का जलाभिषेक किया। इसको मौके पर उन्होंने हाथ जोड़कर पुष्प भी चढ़ाया। मंदिर के अंदर ही उन्होंने दीपक भी जलाया। जिस पर भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। ‌

संबंधित विषय:

Hindi News / Kanpur / UP By Election 2024: भाजपा विधायक का अखिलेश पर बड़ा बयान, बोले- एक जेब में टोपी तो दूसरे में जनेऊ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.