Drunk husband killed his wife, chaos ensued पुष्पांजलि की शादी 2011 में गुजैनी के रहने वाले हरिशंकर अग्निहोत्री के साथ हुई थी। जो शराब पीने का आदी है। जिसको लेकर घर में आए दिन विवाद होता था। पुष्पांजलि के भाई संजय दीक्षित ने बताया कि शादी के पहले जानकारी नहीं थी कि हरिशंकर शराबी है। एक साल पहले मारपीट से परेशान होकर पुष्पांजलि ने मुकदमा दर्ज कराया था। मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। जहां हरिशंकर ने माफी मांग कर समझौता कर लिया। इसके बाद बहन फिर साथ चली गई।
मारने से पहले सीसीटीवी कैमरे बंद किया
Drunk husband killed his wife, chaos ensued संजय दीक्षित ने बताया कि बीते 7 अक्टूबर को हरिशंकर शराब पीकर आया। जिसको लेकर बहन से बहस होने लगी। इस पर लोहे के रॉड से हरिशंकर ने पुष्पांजलि की पिटाई कर दी। जिससे उसे गंभीर चोटे आई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हैलेट में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान पुष्पांजलि की मौत हो गई। मारने से पहले हरिशंकर ने घर के सभी सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए थे। जो पुलिस की जांच में सामने आया।
क्या कहते हैं एडीसीपी साउथ?
Drunk husband killed his wife, chaos ensued डीसीपी साउथ मनोज पांडे ने बताया कि मृतक पुष्पांजलि के भाई की तहरीर पर संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश के लिए टीम में लगाई गई है। जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।