यह भी पढ़ें
खुशखबरी- कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा, 15 दिनों की छुट्टी
एसपी ने बताया सर्च अभियान जारी
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुटैहा प्राथमिक विद्यालय के पास शराब ठेका सेल्समैन के साथ लूट की घटना हुई। लूट की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हलचल मच गई। एसपी के निर्देश पर रूरा थाना पुलिस ने लुटेरों का पीछा किया। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि जिले की सीमाओं पर भी नाकेबंदी की गई। रसूलाबाद के पास पुलिस का दबाव बनता देख लुटेरे स्विफ्ट डिजायर छोड़कर जंगल में घुस गए। जंगल में लुटेरों से मुठभेड़ हुई। एसपी ने बताया कि पहली टीम के साथ मुठभेड़ शाम 5 बजे हुई। जिसमें दो लुटेरे घायल हो गए। जबकि दूसरी टीम के साथ हुई मुठभेड़ में एक घायल हो गया और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया। पहली टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 35000 रुपए बरामद हुए। जबकि दूसरी टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 30 हजार रुपए बरामद हुए हैं। घटना में शामिल स्विफ्ट डिजायर भी पुलिस के कब्जे में है।