कानपुर

कानपुर देहात: लुटेरों के साथ मुठभेड़ में तीन को लगी गोली, चार गिरफ्तार, जंगल में मुठभेड़ जारी

Three injured in police encounter, Encounter continues कानपुर देहात में हुई दिनदहाड़े हुई लूट की घटना के बाद पुलिस ने लुटेरों का पीछा किया। मुठभेड़ में तीन लुटेरों को गोली लगी। कुल चार गिरफ्तार किए गए हैं। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है।

कानपुरDec 18, 2024 / 10:30 pm

Narendra Awasthi

Three injured in police encounter, Encounter continues in jungle उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में शराब ठेके के सेल्समैन के साथ सुबह लूट की घटना हुई थी। एसपी के निर्देश में लुटेरे को पकड़ने के लिए पुलिस ने पीछा किया।‌ जिले की सीमाओं पर भी नाकेबंदी की गई। चारों तरफ से पुलिस का प्रेशर होने पर लुटेरों ने गाड़ी छोड़ दी और जंगल में घुस गए।‌ पुलिस ने जंगल को चारों तरफ से घेर लिया। दो टीमों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन लुटेरों को गोली लगी। कुल चार को गिरफ्तार किया गया। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि अभी मुठभेड़ चल रही है।‌ कई और नाम सामने आए हैं। मुठभेड़ रसूलाबाद थाना क्षेत्र नागवाहा के पास स्थित बाबुल के जंगल में हो रही है।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी- कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा, 15 दिनों की छुट्टी

एसपी ने बताया सर्च अभियान जारी

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुटैहा प्राथमिक विद्यालय के पास शराब ठेका सेल्समैन के साथ लूट की घटना हुई।‌ लूट की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हलचल मच गई। एसपी के निर्देश पर रूरा थाना पुलिस ने लुटेरों का पीछा किया। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि जिले की सीमाओं पर भी नाकेबंदी की गई। रसूलाबाद के पास पुलिस का दबाव बनता देख लुटेरे स्विफ्ट डिजायर छोड़कर जंगल में घुस गए। जंगल में लुटेरों से मुठभेड़ हुई।
एसपी ने बताया कि पहली टीम के साथ मुठभेड़ शाम 5 बजे हुई। जिसमें दो लुटेरे घायल हो गए। जबकि दूसरी टीम के साथ हुई मुठभेड़ में एक घायल हो गया और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया।‌ पहली टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 35000 रुपए बरामद हुए। जबकि दूसरी टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 30 हजार रुपए बरामद हुए हैं। घटना में शामिल स्विफ्ट डिजायर भी पुलिस के कब्जे में है।

पुलिस कांबिंग अभी भी जारी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस कांबिंग अभी जारी है। कुछ और नाम प्रकाश में आए हैं। आज पकड़े गए अभियुक्तों में गजनेर का रहने वाला नफीस और घाटमपुर का रहने वाला शिवा, हेमंत, दीपक शामिल है। पकड़े गए लुटेरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kanpur / कानपुर देहात: लुटेरों के साथ मुठभेड़ में तीन को लगी गोली, चार गिरफ्तार, जंगल में मुठभेड़ जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.