उत्तर प्रदेश के कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र के विजयनगर की रहने वाली एक महिला ने बताया कि बीते 14 दिसंबर को शाम 6 बजे मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थी। उसी समय रास्ते में संजीव चौरसिया उर्फ गुटकू, सौरभ पांडे अपने साथियों के साथ रोक लिया और उसके साथ गाली गलौज करने लगा। संजीव चौरसिया ने कहा कि मेरे और अपनी बेटी के बीच से हट जाओ। मैं तुम्हारी बेटी से प्यार करता हूं, रोड़ा बनी तो दोनों को तेजाब से नहला दूंगा।
मां गिड़गिड़ाती रही रही
इस दौरान मां दबंग के सामने गिड़गिड़ाती रही। बोली उसकी बेटी कंपटीशन की तैयारी कर रही है। परेशान मत करो। इस पर दबंगों ने मां को धक्का दे दिया। बचाने आए दोनों बेटों के साथ भी मारपीट की। पीड़ित छात्रा के भाइयों के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि लोहे के राड से भी पीटा गया। इस दौरान मौके पर भीड़ भी इकट्ठा हो गई। जिसे देखकर दबंग भाग निकले।
क्या कहते हैं डीसीपी सेंट्रल?
मां ने काकादेव थाना में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि मां की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए संजीव चौरसिया उर्फ गुटकू, सौरव पांडे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है।