कानपुर

यह है वो चार खतरनाक ऐप अगर चूके तो सेकेंडों में कर देंगे आपका बैंक खाता खाली

SBI Alert स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को चार ऐप से अलर्ट रहने को कहा है। एसबीआई ने बताया है कि, चार ऐप बहुत खतरनाक हैं। इनसे बचकर रहें नहीं तो आपका बैंक खाता खाली हो जाएगा। इन ऐप के जरिए चार महीने में स्टेट बैंक के 150 ग्राहकों को 70 लाख से ज्यादा की चपत लग चुकी है।

कानपुरFeb 20, 2022 / 08:01 am

Sanjay Kumar Srivastava

यह है वो चार खतरनाक ऐप अगर चूके तो सेकेंडों में कर देंगे आपका बैंक खाता खाली

बैंक के कस्टमर थोड़ा सतर्क हो जाएं। एक बुरी खबर है। हर ऐप का बिना सोचे समझे प्रयोग न करें नहीं तो भारी नुकसान हो सकता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को चार ऐप से अलर्ट रहने को कहा है। एसबीआई ने बताया है कि, चार ऐप बहुत खतरनाक हैं। इनसे बचकर रहें नहीं तो आपका बैंक खाता खाली हो जाएगा। इन ऐप के जरिए चार महीने में स्टेट बैंक के 150 ग्राहकों को 70 लाख से ज्यादा की चपत लग चुकी है। जालसाज बातों में फंसाकर ऐप डाउनलोड करा लेते हैं और खाता साफ कर देते हैं।
यह है वो चार खतरनाक ऐप

रोजाना इन जालसजी की बढ़ती घटनाओं को देख स्टेट बैंक ने अपने खाताधारकों से कहा कि, एनीडेस्क, क्विक सपोर्ट, टीमव्यूअर और मिंगलव्यू ऐप को अपने मोबाइल पर इस्टॉल न करें। एसबीआई ने अपने खाताधारकों को यूनीफाइड पेमेंट सिस्टम को लेकर भी सतर्क किया है और कहा कि, किसी भी अज्ञात सोर्स से यूपीआई कलेक्ट रिक्वेस्ट या क्यूआर कोड स्वीकार न करें। ऐसी कोई भी लापरवाही आपके लिए घातक सिद्ध हो सकती है।
यह भी पढ़ें

UP Election 2022 : चुनाव में अंगुली से नहीं मिटती नीली स्याही क्यों, जानें वजह

एसबीआई के नाम पर चल रही हैं फर्जी वेबसाइट

एसबीआई ने सचेत किया है कि, अज्ञात वेबसाइटों से हेल्पलाइन नंबर खोजने की भूल कभी न करें, क्योंकि आधा दर्जन से ज्यादा फर्जी वेबसाइट एसबीआई के नाम पर चल रही हैं। किसी भी समाधान के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं। और ठीक से चेक करने के बाद ही अपनी सूचनाएं साझा करें।
यह भी पढ़ें

पीएनबी में अकाउंट खुलवाएं फ्री में मिलेगा 20 लाख रुपए का फायदा, जानिए कैसे

एसबीआई की सलाह

ग्राहकों को एसबीआई ने सलाह देते हुए कहाकि, प्रत्येक डिजिटल लेनदेन के बाद बैंक एसएमएस भेजता है। अगर आपने लेनदेन नहीं किया है तो तुरंत उस मैसेज को एसएमएस में दिए गए नंबर पर फॉरवर्ड कर दें।
यह भी पढ़ें

IBPS Calendar 2022-23: बैंक में नौकरी चाहिए तो आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर चेक करें, जानें कब होगी परीक्षा

फर्जीवाड़े होने पर तत्काल फोन करें

मान लिया लापरवाही की वजह से अगर आप फर्जीवाड़े का शिकार हो गए हैं तो तुरंत यहां रिपोर्ट करें। कस्टमर केयर नंबर- 1800111109, 9449112211, 080 26599990, 155260 (नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल)।

Hindi News / Kanpur / यह है वो चार खतरनाक ऐप अगर चूके तो सेकेंडों में कर देंगे आपका बैंक खाता खाली

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.