यह है वो चार खतरनाक ऐप रोजाना इन जालसजी की बढ़ती घटनाओं को देख स्टेट बैंक ने अपने खाताधारकों से कहा कि, एनीडेस्क, क्विक सपोर्ट, टीमव्यूअर और मिंगलव्यू ऐप को अपने मोबाइल पर इस्टॉल न करें। एसबीआई ने अपने खाताधारकों को यूनीफाइड पेमेंट सिस्टम को लेकर भी सतर्क किया है और कहा कि, किसी भी अज्ञात सोर्स से यूपीआई कलेक्ट रिक्वेस्ट या क्यूआर कोड स्वीकार न करें। ऐसी कोई भी लापरवाही आपके लिए घातक सिद्ध हो सकती है।
यह भी पढ़ें
UP Election 2022 : चुनाव में अंगुली से नहीं मिटती नीली स्याही क्यों, जानें वजह
एसबीआई के नाम पर चल रही हैं फर्जी वेबसाइट एसबीआई ने सचेत किया है कि, अज्ञात वेबसाइटों से हेल्पलाइन नंबर खोजने की भूल कभी न करें, क्योंकि आधा दर्जन से ज्यादा फर्जी वेबसाइट एसबीआई के नाम पर चल रही हैं। किसी भी समाधान के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं। और ठीक से चेक करने के बाद ही अपनी सूचनाएं साझा करें। यह भी पढ़ें
पीएनबी में अकाउंट खुलवाएं फ्री में मिलेगा 20 लाख रुपए का फायदा, जानिए कैसे
एसबीआई की सलाह ग्राहकों को एसबीआई ने सलाह देते हुए कहाकि, प्रत्येक डिजिटल लेनदेन के बाद बैंक एसएमएस भेजता है। अगर आपने लेनदेन नहीं किया है तो तुरंत उस मैसेज को एसएमएस में दिए गए नंबर पर फॉरवर्ड कर दें। यह भी पढ़ें