दरअसल तालग्राम क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी समलैंगिक प्रेम के चलते अपने पिता की बाइक लेकर कोचिंग पढ़ने के बहाने प्रेमिका से मिलने मैनपुरी पहुंच गई। बेटी गायब होने पर पिता ने थाना तालग्राम में मैनपुरी निवासी एक युवक और युवती के विरुद्ध 15 जुलाई की शाम मुकदमा दर्ज करा दिया। लेकिन मैनपुरी में दोनों का प्रेम परवान चढ़ने पर वहां के लोगों में चर्चा का विषय बन गया। जिसके चलते मैनपुरी पुलिस को भनक लग गई। दोनों को पकड़ कर थाने ले आई। कोर्ट में बयान होने के बाद दोनों ने एक-दूसरे का प्रेमी बताया और शादी करने की बात कही। मैनपुरी पुलिस ने तालग्राम पुलिस को सूचना दी। किशोरी को बरामद करने गए एसआई माधव प्रसाद पांडेय ने दोनों को कन्नौज कोर्ट में पेश किया। जहां पर दोनों युवती के परिजन कोर्ट नहीं पहुंचे। इस लिए रविवार को दोनों समलैंगिक जोड़े को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया।
यह भी पढ़े – अंधेरे में छात्रों का भविष्य, स्कूलों से 110 शिक्षक मिले गायब, बीएसए ने रोक दिया वेतन किशोरी को ले गए परिजन इस मामले को देख रहे एसआई माधव प्रसाद पांडेय ने बताया कि सोमवार की सुबह मैनपुरी निवासी युवती के पिता ने तालग्राम पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद मैनपुरी की युवती को इसके पिता को सुपुर्द कर दिया गया। जबकि यहां कि किशोरी के परिजन उसे अपने साथ नहीं ले गए, इसे में वह यहां वन सेंटर में ही रही है।