वहीं पुलिस और आबकारी टीम की छापेमारी में यह नजारा देख सभी दंग रह गए। टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर कच्ची शराब बनाते महिला सहित दो लोगों को धर दबोचा। इसके बाद रस्सी को सहायता से तालाब की जलकुंभी में छिपाई गई 1400 लीटर कच्ची शराब व लहन बरामद की। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने कानपुर के नर्वल थाना क्षेत्र के पारा गांव में छापेमारी की, जहां पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पूछताछ में उनकी निशानदेही पर तालाब की जलकुंभी में छिपाकर रखी गई कच्ची शराब और लहन को बाहर निकालकर नष्ट किया गया।