कानपुर

हरिद्वार से 1000 लीटर गंगाजल मंगाकर धोया गया शिवलिंग, पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी कानपुर की घटना

Sisamau Assembly By-election 2024 सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करने से राजनीति में गर्माहट आ गई। ‌भाजपा विधायक ने इसे हिंदुओं को भ्रमित करने वाला बताया तो ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष फतवा जारी कर रहे हैं। मुख्य पुजारी ने हरिद्वार से गंगाजल मंगाकर मंदिर का शुद्धिकरण किया। ‌

कानपुरNov 02, 2024 / 08:38 pm

Narendra Awasthi

Sisamau Assembly By-election 2024 उत्तर प्रदेश के कानपुर में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के वन खंडेश्वर मंदिर में जलाभिषेक और पूजा अर्चना करने से राजनीतिक क्षेत्र में भूचाल आ गया। भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने इस समाजवादी पार्टी का दोहरा चरित्र बताया था तो बरेली के मौलाना ने फतवा जारी कर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी से ‘तौबा’ करने को कहा। इधर वन खंडेश्वर मंदिर के शुद्धिकरण के नाम पर हरिद्वार से 1000 लीटर गंगाजल मंगाया गया। जिससे शिवलिंग और मंदिर का शुद्धिकरण किया गया और मंदिर की सफाई की गई। जैसे-जैसे उपचुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। चुनाव प्रचार तेजी गति पकड़ रहा है और बयानों का दौर भी शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें

13 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश: सभी सरकारी कार्यालय, कोषागार, उपकोषागार, स्कूल, कॉलेज, बैंक रहेंगे बंद

सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव 2024 UP By Election 2024 समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी नसीम सोलंकी अपने समर्थकों के साथ वन खंडेश्वर मंदिर पहुंची। जहां उन्होंने भोले बाबा का जल अभिषेक करते हुए पुष्प अर्पित किए मंदिर परिसर में दीपक भी जलाया। जो विवादों में आ गया है। सबसे पहले गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहां की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एक जेब में टोपी और दूसरे में जानू रहता है। मुलायम सिंह यादव ने निर्दोष कारसेवकों की हत्या करवाई है। मंदिर में जाकर हिंदुओं को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है।

हरिद्वार से मंगाया गया 1000 लीटर गंगाजल

इधर हरिद्वार से 1000 लीटर गंगाजल मंगाया गया। जिससे मंदिर के पुजारी ने वन खंडेश्वर महादेव परिसर की धुलाई की। शिवलिंग का भी शुद्धिकरण किया गया। इस संबंध में वन खंडेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी रामनरेश मिश्र ने बताया कि नसीम सोलंकी ने मंदिर में जलाभिषेक किया और दीपक जलाया। वह बिना किसी पूर्व सूचना के आई थी।

इरफान सोलंकी कभी भी गर्भगृह नहीं आए

मुख्य पुजारी ने बताया कि इसके पहले इरफान सोलंकी कभी गर्भगृह में नहीं आए। एक बार पुजारी से संपर्क कर लेती तो उनका आचमन करवा कर शुद्धिकरण हो जाता फिर पूजा अर्चना कर सकती थी। हमारे यहां पूजन में गंगाजल का बहुत ही महत्व है। ‌

क्या कहती है नसीम सोलंकी?

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती सहाबुद्दीन रिजवी बरेली ने कहा कि इस्लाम में मूर्ति पूजा नहीं होती है। यदि महिला ने ऐसा किया है तो उन्हें तौबा करना चाहिए। इधर नसीम सोलंकी ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें जहां कहीं भी चलने के लिए कहा जाता है, वह चल देती है। उनकी मंशा किसी को ठेस पहुंचाना नहीं है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kanpur / हरिद्वार से 1000 लीटर गंगाजल मंगाकर धोया गया शिवलिंग, पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी कानपुर की घटना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.