रेन वाटर हार्वेस्टिंग थीम पर हैदराबाद और बंगलुरू में बने पार्कों को देखकर केडीए वीसी किंजल सिंह की अध्यक्षता में गई टीम लौट आई. इस क्रम में केडीए वीसी ने बताया कि इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ साइंस परिसर में रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग की विभिन्न तकनीक का प्रदर्शन किया. यहां रीचार्ज वेल, वर्षा जल के लिए अंडरग्राउंड टैंक, उसके उपयोग आदि के प्रोजेक्ट को देखा गया.
टीम ने बंगलुरू के जयनगर स्थित सर एम.विश्वसरैया रेनवाटर हार्वेस्टिंग थीम पार्क और हैदराबाद जुबली हिल्स स्थित पार्क का निरीक्षण किया. टीम में एक्सईएन आरपी सिंह, एई मनोज उपाध्याय थे. यहां टीम ने उन सभी जरूरी चीजों पर अपनी नजर डाली, जो एक थीम पार्क के लिए जरूरी और अच्छी हो सकती है.
एक नजर में आपको बता दें कि करीब 1.25 एकड़ जमीन पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग थीम पार्क बनेगा. इस पार्क को बनाने में करीब 3 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. अब अगर बात करें वक्त की तो इसको बनाने में 5 महीने के समय का अनुमान लगाया गया है. 3 सदस्यीय केडीए टीम ने इस क्रम में हैदराबाद व बंगलुरू का दौरा किया.