scriptकानपुर में बनेगा प्रदेश का पहला रेन वॉटर हार्वेस्टिंग थीम पार्क, यहां होगा बहुत कुछ | State first rain water harvesting theme park will be made in Kanpur | Patrika News
कानपुर

कानपुर में बनेगा प्रदेश का पहला रेन वॉटर हार्वेस्टिंग थीम पार्क, यहां होगा बहुत कुछ

जल्द ही शहर में हैदराबाद और बंगलुरू की तर्ज पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग थीम पार्क बनाए जाएंगे. ग्राउंड वाटर को बचाने और रेन वाटर हार्वेस्टिंग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए केडीए इंदिरा नगर में पहला पार्क विकसित करेगा. शहर में बनने वाला यह थीम पार्क प्रदेश का पहला रेन वाटर हार्वेस्टिंग थीम पार्क होगा.

कानपुरDec 13, 2018 / 12:56 pm

आलोक पाण्डेय

Kanpur

कानपुर में बनेगा प्रदेश का पहला रेन वॉटर हार्वेस्टिंग थीम पार्क, यहां होगा बहुत कुछ

कानपुर। जल्द ही शहर में हैदराबाद और बंगलुरू की तर्ज पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग थीम पार्क बनाए जाएंगे. ग्राउंड वाटर को बचाने और रेन वाटर हार्वेस्टिंग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए केडीए इंदिरा नगर में पहला पार्क विकसित करेगा. शहर में बनने वाला यह थीम पार्क प्रदेश का पहला रेन वाटर हार्वेस्टिंग थीम पार्क होगा. लगभग 1.25 एकड़ में बनने वाले इस पार्क पर 2.5 से 3 करोड़ रुपए खर्च आएगा. सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा तो मानसून से पहले पार्क तैयार कर लिया जाएगा. जल्द ही इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट बनाई जाएगी. इसमें कार्टून मूवी, विडियो गेम्स आदि के जरिए स्कूली बच्चों व अन्य लोगों को रेन वाटर हार्वेस्टिंग की जानकारी दी जाएगी, ताकि लोगों में जागरूकता बढ़ सके.
प्रोजेक्ट को देखा
रेन वाटर हार्वेस्टिंग थीम पर हैदराबाद और बंगलुरू में बने पार्कों को देखकर केडीए वीसी किंजल सिंह की अध्यक्षता में गई टीम लौट आई. इस क्रम में केडीए वीसी ने बताया कि इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ साइंस परिसर में रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग की विभिन्न तकनीक का प्रदर्शन किया. यहां रीचार्ज वेल, वर्षा जल के लिए अंडरग्राउंड टैंक, उसके उपयोग आदि के प्रोजेक्ट को देखा गया.
टीम ने किया निरीक्षण
टीम ने बंगलुरू के जयनगर स्थित सर एम.विश्वसरैया रेनवाटर हार्वेस्टिंग थीम पार्क और हैदराबाद जुबली हिल्स स्थित पार्क का निरीक्षण किया. टीम में एक्सईएन आरपी सिंह, एई मनोज उपाध्याय थे. यहां टीम ने उन सभी जरूरी चीजों पर अपनी नजर डाली, जो एक थीम पार्क के लिए जरूरी और अच्‍छी हो सकती है.
एक नजर में जानकारी
एक नजर में आपको बता दें कि करीब 1.25 एकड़ जमीन पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग थीम पार्क बनेगा. इस पार्क को बनाने में करीब 3 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. अब अगर बात करें वक्‍त की तो इसको बनाने में 5 महीने के समय का अनुमान लगाया गया है. 3 सदस्यीय केडीए टीम ने इस क्रम में हैदराबाद व बंगलुरू का दौरा किया.

Hindi News / Kanpur / कानपुर में बनेगा प्रदेश का पहला रेन वॉटर हार्वेस्टिंग थीम पार्क, यहां होगा बहुत कुछ

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.