ये भी पढ़ें- कानपुर की इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस से दावेदारों की होड़, जानिये प्रदेश अध्यक्ष का करीबी…. एसएनके पान मसाला कंपनी 2020 में काफी लोकप्रिय हुई थी। लॉकडाउन के दौरान कंपनी ने पान मसाने का उत्पाद बढ़ा दिया। देखते ही देखते पान मसाला पूरे प्रदेश में लोकप्रिय हो गया था। कंपनी करोड़ों रुपए कमाने लगी। इसी दौरान यह आईटी विभाग की नजर में आ गई। आयकर विभाग की टीम ने बीते 29 जुलाई को कंपनी के दिल्ली, कानपुर, उरई, नोएडा समेत 19 ठिकानों पर पांच दिनों तक छापा मारा, जिसमें अघोषित कारोबार का खुलासा हुआ। इस दौरान सात किलो सोना, 52 लाख कैश भी बरामद हुआ। वहीं 80 करोड़ की फर्जी खाद की बिकी व खरीद भी दिखाई दी। इसके बाद आईटी विभाग कंपनी के 6 बैंक खाते सीज कर दिए।
ये भी पढ़ें- कानपुर की डिफाल्टर घोषित श्रीलक्ष्मी कॉटसिन पर सीबीआई ने की छापेमारी, 1993 में रखीं गई थी नींव सोमवार से लगी थी टीम-
इसके बाद डीजीजीएसटीआई की टीम ने भी कार्रवाई की। सोमवार को इसकी दिल्ली की टीम ने गाजियाबाद व मेरठ की टीमों के साथ कानपुर में पान मसाले की फैक्ट्री, कर्मचारियों व अफसरों के आवासों व स्वरूपनगर स्थित कुरेले हाउस में छापा मारा। मंगलवार को नवीन कुरेले और अविनाश मोदी से लंबी पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया।
इसके बाद डीजीजीएसटीआई की टीम ने भी कार्रवाई की। सोमवार को इसकी दिल्ली की टीम ने गाजियाबाद व मेरठ की टीमों के साथ कानपुर में पान मसाले की फैक्ट्री, कर्मचारियों व अफसरों के आवासों व स्वरूपनगर स्थित कुरेले हाउस में छापा मारा। मंगलवार को नवीन कुरेले और अविनाश मोदी से लंबी पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया।