कानपुर

School Holiday: खुशखबरी! यूपी में 20 नवंबर को स्कूलों में अवकाश घोषित, जानें क्या है वजह

School Holiday: 20 नवंबर को यूपी के इन जिलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। आइए, जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह।

कानपुरNov 15, 2024 / 03:48 pm

Swati Tiwari

नवंबर का महीना छुट्टियों से भरपूर है। महीने के शुरुआत में दिवाली और छठ पूजा की छुट्टी मनाने के बाद यूपी में बच्चों को एक और दिन की छुट्टी मिलने वाली है। 20 नवंबर को यूपी के स्कूलों में छुट्टी रहेगी। बता दें कि 20 नवंबर को यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हैं जिसे देखते हुए स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि 20 नवंबर को पूरे यूपी में स्कूल बंद नहीं रहेंगे बल्कि ये स्कूल सिर्फ उन्ही जिलों के बंद रहेंगे, जिन जिलों में उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है। ताकि इस क्षेत्र के मतदाता उपचुनाव के लिए अपना वोट डाल सकें।


यूपी उपचुनाव 2024 को लेकर इन जिलों में अवकाश 

यूपी में 20 नवंबर को उपचुनाव होने वाला है।इस दिशा में सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि ऐसे कर्मचारी जिनकी इस उपचुनाव में ड्यूटी लगी है, सभी को उस दिन सामान्य कार्यों से अलग रखा जाए। जिससे कि वे मतदान को पूरा करा सकें।
यह भी पढ़ें

कुंदरकी उपचुनाव में IPS इल्मा अफरोज बनीं नया मुद्दा, बीजेपी ने कांग्रेस से पूछे कड़े सवाल


नौ सीटों पर होगा उपचुनाव 

नवंबर में यूपी के नौ सीटों पर चुनाव होने वाला है। करहल, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होंगी। ऐसे में मैनपुरी, कानपुर शहर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, फूलपुर, मिर्जापुर, अंबेडकर नगर, अलीगढ़ और मुजफ्फरनगर जिलों के स्कूलों में छुट्टी रहेंगी। बाकी जनपदों में स्कूल खुले रहेंगे। इस दिन स्कूलों में छुट्टी इस कारण से की गई है ताकि वोटर बिना किसी परेशानी के वोट दे सकें।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kanpur / School Holiday: खुशखबरी! यूपी में 20 नवंबर को स्कूलों में अवकाश घोषित, जानें क्या है वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.