कानपुर

सीसामऊ में मतदाताओं को वोट देने से रोक रही पुलिस, सपा ने वीडियो शेयर कर लगाए गंभीर आरोप 

समाजवादी पार्टी ने कानपुर की सीसामऊ सीट पर मुस्लिम महिलाओं को वोट डालने से रोकने का आरोप पुलिस पर लगाया है।

कानपुरNov 20, 2024 / 10:35 am

Swati Tiwari

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सुबह से वोटिंग शुरू हो गई है। कानपुर के सीसामऊ सीट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां से इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम को सपा ने टिकट दिया है जबकि जबकि भाजपा ने अपने पुराने कार्यकर्ता सुरेश अवस्थी पर फिर विश्वास जताया। इस बार बसपा से वीरेंद्र कुमार मैदान में हैं। मतदान के बीच सपा ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि सीसामऊ सीट पर पुलिस मतदाताओं को वोट देने से रोक रही है। 

वोट देने से रोक रही पुलिस 

सपा ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘कानपुर की सीसामऊ विधानसभा के वार्ड 71 में हमीम कॉलेज पर पुलिस द्वारा मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है।’ इस वीडियो में महिलाएं ये कहते हुए नजर आ रही हैं कि पुलिस मर्दों को मार रही है। वहीं एक शख्स का कहना है कि पुलिसवाले पर्ची नहीं बनने दे रहे और महिलाओं का मुंह खुलवा रहे हैं। महिलाओं को कहा जा रहा है कि इज्जत प्यारी है तो घर लौट जाओ वोट मत डालो. सपा ने इस वीडियो को शेयर कर योगी सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं। बता दें कि सीसामऊ में सुबह 7 बजे कोहरे के बीच वोटिंग शुरू हो गई थी। 9 बजे तक इस सीट पर 5.73% वोटिंग हुई थी।

इन सीटों पर हो रहा है चुनाव

यूपी की 9 विधानसभा सीटों गाजियाबाद, मीरपुर, खैर, कुंदरकी, कटेहरी, करहल, फूलपुर, सीसामऊ और मझवां सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग चल रही हैं

संबंधित विषय:

Hindi News / Kanpur / सीसामऊ में मतदाताओं को वोट देने से रोक रही पुलिस, सपा ने वीडियो शेयर कर लगाए गंभीर आरोप 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.