कानपुर

दोस्ती में विश्वासघात, फिरौती नहीं मिली तो कर दी दोस्त की गला दबाकर हत्या, शव नदी में फेंका

कानपुर में तीन दोस्तों ने एक चौथ दोस्त की गला दबाकर हत्या करती इंटर से कुचल कर उसकी पहचान छुपाने की कोशिश की गई पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनसे पूछताछ कर रही है पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने घटनाक्रम की जानकारी दी।

कानपुरJan 03, 2025 / 10:45 pm

Narendra Awasthi

कानपुर में दोस्त पर विश्वास करना एक युवक को महंगा पड़ गया। जब घूमने के बहाने तीन दोस्त एक युवक को लेकर कन्नौज चले गए। जहां उन्होंने युवक से रुपए की मांग की। नहीं देने पर गला दबाकर हत्या कर दी और शव को काली नदी में फेंक दिया। इधर पुलिस गायब युवक की परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की थी। परिजन से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने दोस्तों को गिरफ्त में लिया और पूछताछ की तो घटना का खुलासा हुआ। मामला चकेरी थाना क्षेत्र का है। पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। विवेचना अभी जारी है। घटना चकेरी थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें
स्कू

टी स्टार्ट नहीं हुई तो युवक ने पेट्रोल डाल लगा दी आग और वहां से चला गया, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के रहने वाले राजेश निषाद बीते 28 दिसंबर से गायब था। इस संबंध में चकेरी थाना में गुमशुदगी दर्ज की गई थी। परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस तीन आरोपियों की तलाश में थी‌ मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोनू वर्मा पुत्र मंगल प्रसाद निवासी गोपालनगर नौबस्ता कानपुर नगर, शिवम गुप्ता पुत्र स्वर्गीय हरिश्चंद्र गुप्ता निवासी हालसी रोड थाना बादशाही नाका कानपुर, राज कश्यप पुत्र टिल्लू बाबू कश्यप निवासी हाजी शरीफ मुबारकपुर टिला कोतवाली कन्नौज को गिरफ्तार किया।

पीएसी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया

पुलिस के अनुसार तीनों को पीएसी मोड़ से नौबस्ता की तरफ जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में हत्यारों ने बताया कि राजेश निषाद ने प्लाट बेचा था। इस रकम पर दोस्तों की निगाह थी। घूमने के बहाने राजेश को मोटरसाइकिल से कन्नौज ले गए। जहां राज कश्यप के घर पर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। जिसे राजेश ने देने से इन्कार कर दिया। इसके बाद तीनों ने राजेश की कल दबाकर हत्या कर दी और शव को प्लास्टिक की बोरी में भरकर टीवीएस मोपेड से 28 और 29 तारीख की रात को मिश्रीपुर पुल काली नदी में फेंक दिया।

क्या कहते हैं पुलिस उपायुक्त पूर्वी?

चकेरी थाना पुलिस ने हत्यारोपियों की निशानदेही पर शव को बरामद किया। इसके साथ ही मोटरसाइकिल और मोपेड भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। इस संबंध में पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने कहा कि राजेश निषाद ने एक प्लाट बेचा था। हत्या आरोपियों को उसी पैसे पर निगाह थी‌। पकड़े गए तीनों आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kanpur / दोस्ती में विश्वासघात, फिरौती नहीं मिली तो कर दी दोस्त की गला दबाकर हत्या, शव नदी में फेंका

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.