कानपुर

UP Rain: लखनऊ समेत UP के कई जिलों में बारिश का कहर, नदियों में उफान, मौसम विभाग का Alert

भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन प्रभावित हो रहा हैं। अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की हैं।

कानपुरJul 11, 2024 / 11:23 am

Ritesh Singh

UP Weather

UP Rain And Flood: लखनऊ और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। वाराणसी में सबसे अधिक 60 मिमी बारिश दर्ज की गई है। सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, जिससे कई गांव जलमग्न हो गए हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें

UP Weather: उत्तर प्रदेश में मानसून का कहर: भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात

भारी बारिश के आंकड़े

बुधवार को सुबह 8.30 बजे से सायं 5.30 बजे के बीच वाराणसी में 60 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। कानपुर में 35.3 मिमी, बलिया में 16 मिमी, और बाराबंकी में 14.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।
प्रदेश के बाकी जिलों में 5.1 मिमी तक बारिश रिकॉर्ड की गई।
यह भी पढ़ें

Government Schemes: अगले 3 से 4 साल में खुद की दाल खाएगा यूपी, जानें सरकार की योजना

नदियों का उफान

बाराबंकी जिले में सरयू नदी खतरे के निशान से 52 सेमी ऊपर बह रही है, जिससे दर्जनों गांव जलमग्न हो गए हैं। बस्ती जिले में सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 27 सेमी ऊपर हो गया है। सरयू नदी खतरे के बिन्दु 92.730 के बदले 93.00 पर बह रही है।
यह भी पढ़ें

UP Weather: मौसम विभाग की कड़ी चेतावनी, रायबरेली समेत कई जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट 

मौसम विभाग का अलर्ट

आंचलिक मौसम केंद्र ने अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। लखनऊ में घने बादल छाए रहने और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री और रात का तापमान 27 डिग्री रहने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें

Dengue and Malaria : बारिश के बाद खास रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है डेंगू, जानते हैं डॉ. सिंघल से 

 मुख्यमंत्री ने किया बाढ़ वाले क्षेत्रों का निरीक्षण

अगले तीन दिनों का पूर्वानुमान

मौसम के जानकारों के अनुसार लखनऊ और आसपास के जिलों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं। लखनऊ में आज अधिकतर बदली रही और कहीं तेज बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हुई। आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ में 10.4 मिमी पानी बरसा।
यह भी पढ़ें

 Online Attendance: यूपी में डिजिटल अटेंडेंस पर सख्ती शुरू, जानें खास बातें

भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। नदियों के बढ़ते जलस्तर और मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर, अगले कुछ दिनों तक स्थिति गंभीर बनी रह सकती है। प्रशासन और नागरिकों को मिलकर इस कठिन समय का सामना करना होगा।
यह भी पढ़ें

UP Crime: बिजली विभाग के संविदा कर्मी पर रेप का आरोप, पुलिस कर रही तलाश 

Hindi News / Kanpur / UP Rain: लखनऊ समेत UP के कई जिलों में बारिश का कहर, नदियों में उफान, मौसम विभाग का Alert

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.