कानपुर

प्राइमरी के शिक्षक ने वार्ड ब्वॉय के कनपटी में लगा दी पिस्टल, खुली पोल तो निकला…

UP Viral News: उत्तर प्रदेश के कानपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें हैलेट में एक आदमी गंदगी का वीडियो बनाता है इसके बाद…

कानपुरJul 13, 2022 / 10:01 pm

Snigdha Singh

Primary teacher put pistol in ward boy’s Head But turned lighter

सांप काटने पर मामा का इलाज कराने आए फतेहपुर के प्राइमरी शिक्षक को हैलट मेडिसिन विभाग इमरजेंसी में गंदगी का वीडियो बनाना और वार्ड ब्वॉय पर पिस्टल तानना महंगा पड़ा। वार्ड ब्वॉय के शोर मचाने पर कर्मचारियों ने शिक्षक को पकड़ा लिया। पीटते हुए हैलट चौकी के हवाले किया। जांच में पिस्टल लाइटर निकली। वार्ड ब्वॉय ने शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी है।
अभिलाष सिंह फतेहपुर में प्राइमरी शिक्षक है। सांप काटने पर वह अपने मामा सुरेश (60) को फतेहपुर जिला अस्पताल ले गए थे। जहां से उनको हैलट भेज दिया गया। हैलट के मेडिसिन विभाग में सुरेश का इलाज हो रहा था। तभी अभिलाष गंदगी व अव्यवस्था देखकर भड़क गया। उसने मोबाइल निकालकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसका मेडिसिन इमरजेंसी में तैनात वार्ड ब्वॉय शाबान ने विरोध किया। इस पर वार्ड ब्वॉय व शिक्षक के बीच कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते शिक्षक ने जेब से पिस्टल निकाली और वार्ड ब्वॉय के कनपटी पर लगा दी। उसे गोली मार देने की धमकी दी। जिससे वार्ड ब्वॉय घबराकर चिल्लाते हुए भागा और कई कर्मचारी आ गए। तत्काल शिक्षक को पकड़कर हैलट चौकी में दिया गया।
यह भी पढ़े – बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे: ड्राइवर को झपकी आए तो जगा देगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, पीएम करेंगे लोकापर्ण

पुलिस ने की छानबीन तो निकला लाइटर

पुलिस ने छानबीन की तो शिक्षक की पिस्टल लाइटर निकली। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि वार्ड ब्वॉय ने तहरीर दी है। किसी को इस तरह वीडियो बनाने का अधिकार नहीं है। कोई इस तरह से असली पिस्टल भी तान सकता है। तहरीर को स्वीकृति देकर थाने भेज दिया गया है। स्वरूप नगर इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने बताया कि शिक्षक के पास कोई पिस्टल नहीं थी। वह लाइटर निकला है। फिलहाल कोई तहरीर नहीं आई है।
यह भी पढ़े – बिना ज्वाइन किए ही जेलर ने करा लिया तबादला, आखिर बांदा जेल में अफसरों को जाने का क्यों है खौफ

Hindi News / Kanpur / प्राइमरी के शिक्षक ने वार्ड ब्वॉय के कनपटी में लगा दी पिस्टल, खुली पोल तो निकला…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.