कानपुर

पोरबंदर हेलीकॉप्टर दुर्घटना: पत्नी ने शहीद पति को लिखा पत्र “We are proud of you”, पढ़ जरूर लेना

Helicopter crash in Porbandar Gujarat पोरबंदर में शहीद हुए डिप्टी कमांडेंट सुधीर कुमार का पार्थिव शरीर आज कानपुर स्थित आवास पर पहुंचा तो अंतिम दर्शन करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। पत्नी बोली- तुम जहां भी हो अपना ख्याल रखना। मां का भी रो-रोकर बुरा हाल था। अंतिम संस्कार कल बुधवार को बिठूर के गंगा घाट पर होगा।

कानपुरJan 07, 2025 / 07:27 pm

Narendra Awasthi

Helicopter crash in Porbandar Gujarat गुजरात के पोरबंदर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सुधीर कुमार का शव आज कानपुर उनके निवास पर पहुंचा तो अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुधीर कुमार की गुजरात के पोरबंदर में तैनाती थी। बीते रविवार 5 जनवरी को तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें चालक दल के कमांडेंट सौरव, डिप्टी कमांडेंट सुधीर कुमार यादव और मनोज प्रधान शहीद हो गए थे। आज मंगलवार को सुधीर कुमार का शव श्याम नगर स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। बिलखते माता-पिता और पत्नी के आंसू देख लोगों की आंखें नम हो गई। पत्नी आवृत्ति ने शहीद पति को पत्र लिखा- “तुम जहां भी हो अपना ख्याल रखना, वी आर प्राउड ऑफ यू सुधीर”
यह भी पढ़ें
 

पोरबंदर में तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर क्रैश: शहीद की 10 महीने पहले हुई थी शादी, घर में मचा कोहराम

पोरबंदर में शहीद हुए कानपुर के रहने वाले कैप्टन सुधीर यादव का शव उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित उनके घर पहुंचा तो चीख-पुकार मच गया। माता-पिता के साथ पत्नी का रोना देख लोगों की आंखें भर आई। वह क्षण और भी भावुक हो गया। जब पत्नी आवृत्ति ने कहा- “we are proud of you Sudheer, तुमने अपनी नौकरी के लिए जो भी किया है। उसके लिए मुझे तुम पर प्राउड है। तुम्हारे बिना कैसे रहेंगे? यह कमी कभी पूरी नहीं हो सकेगी। जिंदगी भर के लिए रुला गए, हम ठीक हैं। तुम जहां भी हो अपना ख्याल रखना। 

मां कहती रही- हमार बाबू चला गया

शहीद सुधीर कुमार की मां का और भी बुरा हाल था। वह केवल इतना करती रही- “हमार बाबू चला गया। ऐसा क्यों कर दिया?” शाहिद को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। लोगों ने छत पर खड़े होकर अंतिम दर्शन किये। सपा विधायक हसन रूमी भी मौजूद थे। जिन्होंने शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया। शहीद सुधीर कुमार का शव आज शाम को एयर फोर्स स्टेशन ले जाया जाएगा। आगामी बुधवार की सुबह शहीद का शव उनके पैतृक गांव हरकिशन पुर मैथा कानपुर देहात ले जाया जाएगा। अंतिम संस्कार बुधवार को ही गंगा घाट बिठूर में राजकीय सम्मान के साथ होगा। 

विधायक हसन रूमी ने कहा

क्षेत्रीय विधायक हसन रूमी ने कहा कि परिजनों की मांग है कि उनके बेटे के नाम से पार्क या सड़क विकसित कर दी जाए। उन्होंने शाहिद परिजनों की मांग को स्वीकार करते हुए कहा कि ऐसा करने से दूसरों में भी अच्छा संदेश जाएगा। अंतिम संस्कार के पहले शव को पैतृक गांव ले जाया जाएगा। उसके बाद बिठूर में अंतिम संस्कार होगा। आज रात में शव को एयर फोर्स स्टेशन पर रखा जाएगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kanpur / पोरबंदर हेलीकॉप्टर दुर्घटना: पत्नी ने शहीद पति को लिखा पत्र “We are proud of you”, पढ़ जरूर लेना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.