दरअसल आरती के पिता अनिल शर्मा ने दामाद श्याम शरण पर हत्या का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने हत्या के अगले ही दिन हमीरपुर के भरूआ सुमेरपुर से श्याम शरण को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस की पूछताछ में श्याम शरण ने बताया था कि मैंने हमीरपुर निवासी शाहरूख को 03.20 लाख की सुपारी दी थी। इसके बाद शाहरूख ने 14 मई को अपने साथी शूटर भोलू उर्फ नईम से मिलवाया था। नईम के घर पर ही आरती को जान से मारने की प्लानिंग बनाई गई थी। श्याम शरण ने शूटरों को आरती की फोटो और मोबाइल नंबर दिया था।
ऑन लाइन ट्रांसफर हुई थे रुपए
आरती की हत्या के लिए श्याम शरण ने शूटरों को 01 लाख 40 हजार रुपए ऑन लाइन ट्रांसफर किए थे। बाकी की रकम हत्या के बाद देने के लिए कहा था। बीते सोमवार को शाहरूख अपनी पत्नी से मिलने के लिए हमीरपुर स्थित आवास पर पहुंचा था। पुलिस ने शाहरूख को दबोच लिया। इसके साथ ही पुलिस ने उस तमंचे को भी बरामद कर लिया है, जिससे आरती की हत्या की गई थी। आरती की हत्या के लिए शाहरूख ने एक फर्जी आईडी पर सिम कार्ड निकलवाया था। इसके बाद शाहरूख ने आरती से आइसक्रीम का स्टॉल लगवाने के लिए संपर्क किया था। शाहरूख ने बीते 18 मई की शाम को आरती को करसूई नहरपुल के पास बुलाया था। जहां पर आरती को गोली मारने के बाद दोनों ही मौके से फरार हो गए।
ये भी पढ़ें – महिला की हत्या को एक माह से हुआ अधिक, एक आरोपी अभी तक गिरफ्त से बाहर
फरार आरोपी तलाश कर रही पुलिस
एसपी आउटर अष्टभुजा प्रसाद सिंह का कहना है कि मृतका के पति श्याम शरण और हत्यारोपी शाहरूख को जेल भेजा गया है। वहीं एक आरोपी नईम उर्फ भोलू फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। हत्या का खुलासा करने वाली टीम को आईजी मोहित अग्रवाल की तरफ से 50 हजार का इनाम दिया गया है। आइसक्रीम फैक्टरी संचालिका आरती शर्मा मर्डर केस का कानपुर आउटर पुलिस ने खुलासा किया है। आरती की हत्या उसके ही पति ने सुपारी देकर शूटरों से कराई थी। पुलिस ने मृतका के पति और एक शूटर को जेल भेजा है। वहीं एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।