कानपुर

यूपी में पीएम मोदी ने बिताए 6 घंटे, और कर दिए बड़े धमाकेदार ऐलान… विपक्षियों में मचा हड़कंप

यूपी में मोदी के 6 घंटे पांच दौरे 60 हजार करोड़ की धन वर्षा

कानपुरMar 08, 2019 / 05:49 pm

Ruchi Sharma

यूपी में पीएम मोदी ने बिताए 6 घंटे, और कर दिए बड़े धमाकेदार ऐलान… विपक्षियों में मचा हड़कंप

 
कानपुर. आचार संहिता लागू होने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश को पूर्व से पश्चिम तक मथ डाला। 6 घंटे में उन्होंने बनारस से लेकर नोए़डा तक ताबड़तोड़ दौरे किए। इस दौरान उन्होंने 60 हजार करोड़ की परियोजनाअों का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री सुबह नौ बजे वाराणसी पहुंचे यहां उन्होंने विश्वनाथ धाम में भूमिपूजन अौर शिलान्यास किया। काशी विश्वनाथ मंदिर में तमाम परियोजनाअों के शुभारंभ के बाद वह १२ बजे के करीब कानपुर पहुंचे। यहां उन्होंने 23 हजार 50 करोड़ से अधिक परियोजनाअों का लोकार्पण अौर शिलान्यास किया। दोपहर बाद पीएम मोदी का विमान गाजियाबाद में उतरा यहां ढाई बजे के बाद उन्होंने हिंडन टर्मिनल गाजियाबाद में 32 हजार पांच सौ 13 करोड़ से अधिक परियोजनाअों का लोकार्पण अौर शिलान्यास किया। कानपुर में पीएम मोदी ने निर्मल गंगा के लिए उन्नाव शुक्लागंज की टेनरियों के लिए ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया। काशी से बनारस से लेकर गाजियाबाद के बीच उन्होंने उत्तर प्रदेश में कम से कम छह से सात घंटे बिताए।

अब नामुमकिन भी मुमकिन है। इन्हीं शब्दों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर की इंकबाली धरती से विरोधियों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने भाजपा के खिलाफ महागठबंधन को महामिलावट की राजनीति करार देते हुए तंज कसा कि वंशवाद और भ्रष्टाचार को बचाने के लिए दागियों, अपराधियों और भ्रष्टाचारियों ने हाथ मिलाया है। पाकिस्तान पर एयर सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े करने वालों को आड़े हाथ लेते हुए प्रधानमंत्री ने दावा किया कि स्वार्थ की राजनीति के लिए सेना के पराक्रम पर शक करने वाले नेताओं की करतूत के चलते पाकिस्तान को दुनिया में बचाव का मौका मिल रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कानपुर के पनकी थर्मल पावर हाउस समेत आगरा मेट्रो तथा कई अन्य योजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास के प्रमाणपत्र सौंपे।

Hindi News / Kanpur / यूपी में पीएम मोदी ने बिताए 6 घंटे, और कर दिए बड़े धमाकेदार ऐलान… विपक्षियों में मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.