कानपुर

कानपुर में खून से लिखा खत लेकर पहुंचा कबूतर, उर्दू में लिखी हैं बातें

Pigeon arrived in Kanpur: घाटमपुर क्षेत्र में किसान ने एक कबूतर पकड़ा। उसके गले में धागे से खून से उर्दू भाषा में खत लिखा लटका मिला है। ग्रामीणों ने पुलिस को भी मामले की जानकारी दी है।

कानपुरFeb 16, 2023 / 10:16 pm

Adarsh Shivam

Pigeon arrived in Kanpur

पहले के जमाने में कबूतरों के जरिए लोगों खत भेजे जाते थे। इसको फिल्मों में भी खूब दिखाया गया है। अब एक ऐसा ही मामला कानपुर जिले में बिधनू के कठारा गांव से सामने आया है। खून से लिखा खत लेकर जा रहे एक कबूतर को पकड़ा गया है।
खून से उर्दू भाषा में लिखा पाया गया
फिल्मों में जैसे कबूतर के गर्दन में खत बंधा जाता था, ठीक वैसे ही इस कबूतर के गर्दन से खत बांधा गया था। ग्रामीणों ने किसी तरह कबूतर को पकड़ा और गर्दन से धागा खोलकर खत देखा तो अंदर खून से उर्दू भाषा में कुछ लिखा पाया गया। खून से लिखा खत देख ग्रामीणों में इसकी चर्चा होने लगी।
ग्रामीणों ने कबूतर को एक पिंजरे में बंद कर मामले की जानकारी पुलिस को दी। कठारा गांव निवासी किसान धर्मेंद्र कुशवाह ने बताया, “वह दरवाजे पर मवेशियों को चारा दे रहे थे। उसी वक्त उनके चबूतरे पर एक कबूतर आकर बैठ गया। कबूतर के गले में सफेद धागे में एक कागज का टुकड़ा देख कुछ शक हुआ।”
धर्मेंद्र ने आगे बताया, “पड़ोसियों की मदद से कबूतर को पकड़ लिया। गले से धागे से बंधे कागज के टुकड़े को निकालकर खोला तो उसमें वर्गाकार कागज पर सात पंक्तियों में खून से उर्दू भाषा में कुछ लिखा था। दूसरे हिस्से में खून की छीटें भी लगी थीं।”
यह भी पढ़ें

DRM की बेटी के जूते हुए चोरी, UP पुलिस ने ढूंढ निकाला, ऐसा क्या है जूते में?



खत पर किसी का नाम नहीं लिखा
एक किसान के घर कबूतर पहुंचा। उसकी गर्दन में एक खून से लिखा हुआ खत लटक रहा था। वह खत किसके लिए लिखा गया। इसका पता नहीं चल पाया है। यानी खत में किसी का नाम नहीं है। किसान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कबूतर को अपने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस ताबीज होने का लगा रही अंदाजा
एसीपी घाटमपुर दिनेश शुक्ला ने बताया, “उर्दू के जानकार को दिखाने पर पता चला है कि यह कोई ताबीज है।” कबूतर के गले में लटका खत उर्दू में लिखा है। पुलिस उर्दू के जानकारों से खत पढ़वाने की कोशिश कर रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि खत किसके लिए लिखा गया और उस पर क्या लिखा है?

Hindi News / Kanpur / कानपुर में खून से लिखा खत लेकर पहुंचा कबूतर, उर्दू में लिखी हैं बातें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.