ये भी पढ़ें- Patrika Positive News: 96 साल की दादी ने दी कोरोना को मात, ऑक्सीजन लेवेल पहुंच गया था 89 भीड़ हुई कम- हालात अब सुधर रहे हैं। बीते तीन दिनों की बात करें, तो ऑक्सीजन प्लांट पर आम लोगों की भीड़ तो कम हो गई है, प्राइवेट हॉस्पिटल भी दो-दो दिन बाद सिलिंडर रिफिल कराने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। बात करें फजलगंज स्थित बब्बर ऑक्सीजन गैस प्लांट की, तो जहां अप्रैल व मई के पहले हफ्ते तक यहां प्रतिदिन 1000 से 1200 सिलिंडर रिफिल किए जाते थे, वहां बीते तीन दिनों में संख्या आधी हो गई है। प्रतिदिन अब केवल 500 से 600 ऑक्सीजन सिलिंडर रिफिल किए जा रहे है। दादा नगर चमन गैस प्लांट का भी यहीं हाल है। यहां भी संख्या आधी हो गई है। अब यहां प्रतिदिन 200 से 250 सिलिंडर ही रिफिल किए जा रहे हैं। हरिओम और मुरारी गैस प्लांट का है।