कानपुर

ऑक्सीजन प्लांट में रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर फटा, एक श्रमिक की मौत, दो घायल

पनकी ऑक्सीजन प्लांट में सी-13 प्लांट से आक्सीजन फुटकर व अस्पतालों को सप्लाई की जाती है।

कानपुरApr 30, 2021 / 03:44 pm

Neeraj Patel

Oxygen cylinder cracked during refilling

कानपुर. जिले के पनकी ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) में शुक्रवार सुबह रिफिलिंग के दौरान ऑक्सीजन सिलिंडर फटने से एक श्रमिक की मौके पर मौत हो गई और कम से कम 2 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। कानपुर के दादानगर इंडस्ट्रियल एरिया में पनकी ऑक्सीजन प्लांट में सी-13 प्लांट से आक्सीजन फुटकर व अस्पतालों को सप्लाई की जाती है। कोरोना संकट के चलते अभी प्लांट 24 घंटे चल रहा है। शुक्रवार सुबह चार बजे मर्दनपुर निवासी मजदूर मुराद अली सिलिंडर रिफिल कर रहा था, उसी दौरान अचानक एक सिलिंडर फट गया।

हादसे में शरीर बुरी तरह क्षत विक्षत हो जाने से मुराद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पास में मौजूद किदवई नगर स्थित रॉयल चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में आक्सीजन मैनजमेंट का काम देखने वाले रमईपुर निवासी हरिओम गौतम समेत एक अन्य मजदूर घायल हो गया। दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत नाजुक होने से हरिओम को आईसीयू में भर्ती किया गया है। गंभीर चोट न होने से दूसरे मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। हादसे के बाद प्लांट मालिक ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।

गोविंद नगर सर्किल एसपी ने दिया यह बयान

एसीपी गोविंद नगर सर्किल ने बताया कि पनकी गैस प्लांट में किदवई नगर के एक अस्पताल का गैस सिलेंडर भरवाने के लिए कोई आया था। ऑक्सीजन भरते समय सिलिंडर में विस्फोट हुआ। इसमें यहां के एक कर्मचारी की मौके पर मौत हो गई है और दो लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

Hindi News / Kanpur / ऑक्सीजन प्लांट में रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर फटा, एक श्रमिक की मौत, दो घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.