रोगियों के घर से सैंपल लेने की होगी व्यवस्था विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने नारियल फोड़कर लैब की नई मशीनों की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि यहां जांचों की उचित व्यवस्था रहेगी। यहां तक कि रोगियों के सैंपल घरों से लेने की भी व्यवस्था कर खास सुविधा दी जाएगी। इसके लिए विश्वविद्यालय का एक एप बनाया जाएगा। उस एप पर रोगी अपना सैंपल देने के लिए सूचना दे सकेंगे। जिसके बाद उसके घर जाकर सैंपल लिया जा सकेगा। साथ ही जांच होने के बाद उसकी रिपोर्ट भी रोगी के घर पहुंचाई जाएगी।
इन जांचों की मिलेगी विशेष सुविधा कुलपति ने बताया कि पैथोलॉजी में 129 प्रकार की जांचें हो सकती हैं। इनमें हीमोटोलॉजी, सीरोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, थायराइड, प्रोलैक्टिन, प्रोजेस्ट्रान, विटामिन डी, डाइमर, कैंसर मार्कर्स आदि जांचें हैं। यहां व्यक्ति के पूरे शरीर का चेकअप भी होगा। फिजियोथेरेपी ओपीडी का पंजीकरण शुल्क 50 रुपये और मशीनों से उपचार का प्रतिदिन शुल्क 50 रुपये रखा गया है।