कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के रेडियोडायग्नोस्टिक में अध्ययनरत पीजी के छात्र काफी समय से एमआरआइ एवं सीटी स्कैन मशीन लगाने की मांग कर रहे थे। यह मामला हाईकोर्ट तक भी जा चुका है। जिसके बाद मामले को लेकर कोर्ट ने शासन से रिपोर्ट भी तलब की थी। इसे ध्यान में रखते हुए शासन ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज समेत सात स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेजों में सीटी स्कैन मशीन की अनुमति प्रदान की है। वहीं जीएसवीएम मेडिकल काॅलेज समेत तीन कॉलेजों में एमआरआइ मशीन के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है।
यह भी पढ़ें-: हृदय रोग संस्थान ने रोगियों को दी बेहतरीन सहूलियत, अब दिखाने के लिए फोन से लगाएं नम्बर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आरबी कमल ने बताया कि शासन ने सात मेडिकल कॉलेजों में सीटी स्कैन मशीन एवं तीन मेडिकल कॉलेजों में एमआरआइ मशीन पीपीपी मॉडल पर लगाने की अनुमति प्रदान की है। इसमें जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में दोनों मशीनें लगाई जाएंगी। इन मशीनों की खरीद एवं भुगतान के लिए स्वाशासी राज्य मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों को नामित किया गया है।