केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने इस संबंध में भूमि अर्जित करने वाले क्षेत्रों के डीएम को पत्र लिखा है। इस मामले में कानपुर देहात डीएम नेहा शर्मा को पत्र भेजकर उन्होंने जानकारी दी कि काश्तकारों को डीएम सर्किल रेट से 4 गुना ज्यादा मुआवजा दिया जाएगा। एक हेक्टेयर पर 8 करोड़ 20 लाख रुपए होगा। इसके लिए तमाम काश्तकारों ने अपनी जमीन देना स्वीकार भी कर लिया है।
इन गांव को शामिल किया गया न्यू कानपुर सिटी में
केडीए के अनुसार न्यू कानपुर सिटी योजना के लिए सिंहपुर, हिंदूपुर, गंगपुर चकबदा, संभलपुर गांव की जमीन अधिग्रहित की जाएंगी। संभलपुर व सिंहपुर का सर्किल रेट 2.05 करोड़ प्रति हेक्टेयर है। जबकि गंगपुर चकबदा का सर्किल रेट 1.75 करोड़ रुपए प्रति हेक्टेयर और हिंदूपुर का डीएम सर्किल रेट 1.35 करोड़ प्रति हेक्टेयर है। केडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि उपरोक्त डीएम सर्किल रेट से 4 गुना ज्यादा मुआवजा देने की योजना है। इसके लिए एक बार फिर सर्वे कराया गया है।