जहां कोर्ट के बाहर पहले से मौजूद विधायक की बेटी और बेटे ने अपने पिता इरफान सोलंकी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। वही विधायक इरफान सोलंकी ने बच्चों को गले लगा कर मुस्कुराते हुए में कहा कि “आज मेरा भी जन्मदिन है और मुख्यमंत्री जी का भी जन्मदिन है। मैं मुख्यमंत्री जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं” और आप सब मुझे बधाई दे दो”। विधायक इरफान सोलंकी के इतना कहने के बाद मौके पर मौजूद समर्थक जन्मदिन की शुभकामनाएं इरफान सोलंकी देने लगे।
इस दौरान परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पत्नी व इरफान समर्थकों ने भी विधायक इरफान सोलंकी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। जिसके बाद पुलिस वापस इरफान सोलंकी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच महाराजगंज जिले लेकर निकल गई।
गौरतलब है कि विधायक इरफान सोलंकी के विरुद्ध आठ नवंबर 2022 को एक महिला का प्लाट कब्जा करने की कोशिश और उसमें आगजनी के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसकी सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट तेजी के साथ चल रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही आगजनी के मामले में कोर्ट अपना फैसला सुना देगी।